Delhi Elections 2025: दिल्ली के मोती नगर की जनता ने गिनाए चुनावी मुद्दे, कौन मारेगा बाजी?
दुनिया में शहर तो कई हैं लेकिन दिल्ली का अंदाज़-ए-बयां कुछ और रहा। सात बार उजड़ने वाली दिल्ली का हौसला पस्त नहीं हुआ। सात बार उजड़ी, फिर भी डटी रही। इतिहास के सीने पर नई विरासत को लेकर नए सफर पर चल पड़ी। मोतीनगर और उसके आस पास इलाक़े इसी हौंसले की ज़िंदा मिसाल हैं। भारत – पाकिस्तान के बंटवारे में अपना सब कुछ गँवा कर आने वाले ज़्यादातर सिख और पंजाबी हिन्दू आबादी मोतीनगर के इर्द गिर्द बसी और दिल्ली के विकास में नई इबारत रचती रही। … जनता की नब्ज समझने से पहले उन चेहरों को देखिए जो यहां से चुनावी मैदान में हैं…