Rajouri Mysterious Deaths Cases Reached 17 Central Govt Home Ministry formed Team investigating In Jammu Kashmir ANN
Rajouri Mysterious Deaths News: जम्मू के राजौरी जिले के बादल गांव में 17 लोगों की रहस्यमयी मौतों की जांच अब गृह मंत्रालय की ओर से गठित टीम कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की अंतर मंत्रालय विशेषज्ञों की टीम पहले जम्मू और फिर राजौरी पहुंची. यह टीम सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो गांव में करीब 70 से अधिक टीम तैनात कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है. बावली (पानी का स्त्रोत) को सील कर दिया गया है.
इसके अलावा देश भर से विशेषज्ञों की टीम भी राजौरी के इस गांव में पहुंची है. यह सभी टीम और विशेषज्ञ यहां हुई मौतों का सही कारण पता करने में लग गई है. वहीं सूत्रों ने बताया है कि अभी तक की जांच में स्पष्ट है कि इस गांव में किसी वायरस या बैक्टीरिया का प्रकोप नहीं था.
मृतकों के शरीर में किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण नहीं-एक्सपर्ट
वहीं, विशेषज्ञ भी यह बात साफ कर चुके हैं कि मृतकों के शरीर में किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं. सूत्रों ने यह भी बताया है कि इन लोगों की मौत ऐसे जहर से हुई है, जो सीधे मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है. सूत्रों ने यह भी बताया है कि मारे गए कुछ लोगों के मस्तिष्क में सूजन का प्रभाव भी मिला है.
क्या जहर से हुई लोगों की मौत?
इन सभी तथ्यों का अभी आकलन किया जा रहा है कि जिस जहर से उनकी मौत हुई है क्या वह मस्तिष्क पर सीधा प्रभाव डालता है? क्या इसी वजह से लोग बेसुध हो गए और फिर कभी होश में नहीं आ पाए? वहीं, अब इस मामले की जांच पुलिस भी कर रही है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि एक ही परिवार के लोगों का मर जाना यह शक पैदा कर रहा है कि कहीं इसमें कोई रंजिश या संपत्ति की लड़ाई तो नहीं है.
राजौरी प्रशासन ने बावली को सील करने का आदेश दिया
उधर, राजौरी प्रशासन ने गांव में एक बावली को सील करने का आदेश दिया है. इस बावली के पानी में कुछ कीटनाशक मिलने होने की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने बावली के चारों तरफ कांटेदार तार लगाकर यहां सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए हैं ताकि इस बावली का इस्तेमाल कोई ना कर सके.
ये भी पढ़ें: