केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने खरगे, राहुल गांधी से की मुलाकात, बेटे की शादी का दिया न्योता
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें अपने बेटे की शादी का न्योता दिया. इस महीने शिवराज सिंह के दोनों बेटे कुणाल और कार्तिकेय की शादी होनी है. शिवराज सिंह चौहान जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के घर शादी का निमंत्रण देने गए थे. कुणाल की शादी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर भोपाल में होगी, जबकि कार्तिकेय 5 और 6 मार्च को उदयपुर में शादी करेंगी.
कौन-कौन शामिल हो सकते हैं?
दोनों शादियों में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता और उद्योगपति भी शादी में शामिल हो सकते हैं. इस शादी में विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता भी आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:
‘AAP ने कुर्सियां बंटवाईं’, प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ EC और दिल्ली पुलिस को दी शिकायत