RJD Leader Tejashwi Yadav Attack CM Nitish Kumar in Aurangabad ann | औरंगाबाद पहुंचे तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार पर किया हमला, कहा
Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: बिहार के औरंगाबाद में सोमवार (20 जनवरी) को मीडिया से बातचीत के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. तेजस्वी यहां ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ में पहुंचे थे. उनसे मीडिया ने सवाल किया कि आपने सुपर सीएम की चर्चा की उसके क्या मायने हैं? इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा उनके द्वारा कई बार बोला गया और अब जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मंगनी लाल मंडल का भी ऐसा ही बयान आया है कि बिहार को मात्र साढ़े तीन लोग चला रहे हैं. असली सीएम यानी कि सुपर सीएम डीके बॉस है. उन्हीं के इशारे पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरा बिहार चल रहा है.
’20 साल के कार्यकाल में कोई उपलब्धि नहीं’
नीतीश कुमार के हेल्थ कार्ड को लेकर तेजस्वी ने कहा कि इस मामले में कौन क्या कह रहा है उससे उन्हें कोई मतलब नहीं. किसी के व्यक्तिगत मामले पर वे कुछ कहना नहीं चाहते, लेकिन यह सही है कि उम्र बढ़ने के साथ समस्याएं भी बढ़ती हैं. 20 साल के कार्यकाल में उनकी कोई उपलब्धि नहीं है. सरकार के पास कोई विजन नहीं कोई ब्लू प्रिंट नहीं. वे कहते हैं कि सब काम हो गया अब कुछ बचा नहीं. वे ऐसा सोचते हैं कि उनके ही आने के बाद संसार बना और जाने के बाद संसार खत्म हो जाएगा. ऐसा कहीं देखा है क्या कि किसी व्यक्ति विशेष की सोच पर दुनिया कायम है? कहने का मतलब वे थक चुके हैं और उन्हें आराम की जरूरत है.
‘बिहार में इंडिया अलायंस आज भी साथ है’
2025 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में इंडिया अलायंस आज भी साथ है, लेकिन टीएमसी बंगाल में अलग चुनाव लड़ी, केरल में लेफ्ट अलग लड़ी, पंजाब में ‘आप’ अलग लड़ी, दिल्ली में आम आदमी पार्टी अलग चुनाव मैदान में है, लेकिन बिहार में हमारा अलायंस आज भी है. क्योंकि सभी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ हैं. नीतीश कुमार को साथ लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब यह जनता चुनेगी.
प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि हम लोग सामाजिक न्याय की बात करने वाले लोग हैं. लालू की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हमारी सरकार बनी तो हम आर्थिक न्याय देंगे.
यह भी पढ़ें: प्ले बॉय… लोन और एस्कॉर्ट सेक्स सर्विस में नौकरी! बिहार में IAS अधिकारी के गांव में ठगी का खेल