son killed his policeman father in motihari bihar ann
Son Killed Father: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में रविवार को एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी. उसने पिता को मसाला पीसने वाले लोढ़े से माथे पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे कुछ ही समय में उसके पिता की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. मामला मानिकपुर पंचायत के बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर पांच का है.
हत्यारे पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं हत्या की सूचना पर हरसिद्धि थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां खून लगे हत्या में प्रयुक्त लोड़ा को जब्त किया. साथ ही घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई. इसके बाद अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और हत्यारे पुत्र गुड्डू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक सालों से गुड्डू के पिता का गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध था. इसका विरोध पुत्र करता था. रविवार को ग्रामीणों ने पुत्र से अवैध संबध की शिकायत की थी, जिसके बाद पिता पुत्र में झड़प हुई. गुस्से में आकर बेटे ने पिता के माथे पर मसाला पीसने वाला सिलवट पर रखा लोड़ा उठाकर माथे पर वार कर दिया. इसके बाद पिता के माथे पर गंभीर चोटें आई, जिसके बाद कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई.
एसडीपीओ रंजन कुमार ने की घटना की पुष्टि
अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने घटना के बारे में बताया कि रविवार को शाम में सूचना मिली की हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर पांच में मुस्तकीम अंसारी की हत्या हो गई है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर पहुंच प्राप्त साक्ष्य के अनुसार उनके पुत्र गुड्डू अंसारी अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. मृतक होमगार्ड के जवान भी था और इनका गांव के एक महिला से संबंध था, जिसका विरोध पुत्र हमेशा किया करता था और रविवार को विवाद के बाद पिता की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में पुलिस पर जानलेवा हमला, कई जवान घायल, जमीन खाली कराने पर हुआ था विवाद