Sports

VIDEO : इटली से आई महिलाओं ने CM योगी के सामने गाए राम भजन और शिव तांडव | Italian women recited Shiv Tandava and Ramayana bhajans to CM Yogi, Yogi said




लखनऊ:

महाकुंभ 2025 अपनी शुरूआत से ही आस्था के अनोखे रंग लगातार सामने आ रहा है. देश ही नहीं विदेशों से लोग संगम की रेती पर आकर आध्यातम की खोज कर रहे है. इस कड़ी में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला  है जिसमें त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद  इटली से आए एक महिला  प्रतिनिधिमंडल  ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया. इस भक्तिमय दृश्य ने सभी को भावुक कर दिया और सीएम योगी भी इस भक्ति से भावविभोर हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

विदेशी धरती पर भारतीय संस्कृति की गूंज

इटली से आए इस प्रतिनिधि मंडल को  भारतीय संस्कृति ने काफी प्रभावित किया हैं.उन्होंने  सीएम के सामनें रामायण की चौपाई, शिव तांडव स्तोत्र का अभ्यास करके यह साबित कर दिया कि भारतीय संस्कृति दुनिया के किसी भी कोने में लोगों को जोड़ सकती है. इन महिलाओं ने बताया कि उन्हें भारतीय संस्कृति  बहुत पसंद है.

महाकुंभ में बढ़ती विदेशी पर्यटकों की संख्या

महाकुंभ में हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं. इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. ये विदेशी पर्यटक भारतीय संस्कृति और धर्म के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. वह आधायत्म की खोज करते हुए भारत भूमि तक आते है. 







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *