Arvind Kejriwal Shares Goofy Kid Viral Video Delhi Assembly Election 2025
Arvind Kejriwal Viral Video: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा के चुनावी प्रचार में जुटे हैं. वह लगातार नई दिल्ली विधानसभा सीट की जनता से जुड़ रहे हैं और आप द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बातचीत कर रहे हैं. हाल ही में अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे जनता से रूबरू हो रहे हैं और इसी बीच एक बच्चा कुछ ऐसी हरकत कर देता है, जिसे देख लोग हंसने लगते हैं.
इसका वीडियो खुद अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘गूफी किड’ यानी एक शरारती बच्चा. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल लोगों से अपनी किसी योजना के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं. बात सीरियस चल रही है और इसी बीच बच्चे को मस्ती सूझती है और वह डांस करने लगता है.
यह भी पढ़ें: ‘अरविंद केजरीवाल को मारने के लिए BJP ने भेजा हार्ड कोर क्रिमिनल’, CM आतिशी का बड़ा दावा