Mumbai Police arrested main accused in Saif Ali Khan attack case
Saif Ali Khan Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रात के करीब ढाई बजे बताया कि आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया है.
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को घर में हमला हुआ था. पुलिस का कहना है कि सैफ को मुंबई के बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में चोरी की कोशिश के दौरान हमलावर ने कई बार चाकू घोंपा था. इसके बाद से उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है.
जल्द ही सैफ अली खान को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था. डॉक्टर का कहना है कि सैफ अब ठीक हैं और उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.
पुलिस ने शनिवार को ही हमले की जांच के दौरान सैफ के घर से टूटे हुए चाकू का एक टुकड़ा बरामद किया. मुंबई पुलिस ने हमले के मामले में सैफ अली खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान का बयान दर्ज किया है.
करीना कपूर ने पुलिस को बताया कि उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था लेकिन उसने वहां रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया.
संदिग्ध भी हिरासत में
मुंबई पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार जुटी थी. शनिवार को ही हमले के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. संदिग्ध की तस्वीर मुंबई पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ साझा की थी.
संदिग्ध मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता शालीमार के बीच चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. मुंबई पुलिस ने बाद में एक बयान में कहा कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति आकाश कैलाश कन्नोजिया संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि उचित सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट भाषा से भी)
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बोले महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार, ‘सच्चाई जल्द ही…’