Fashion

Bulldozer Action After Kuldeep Murder Case Police Destroyed Illegal Occupation By Shera Pahalwan In Bharatpur ANN


 Kuldeep Murder Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के बहुचर्चित कृपाल जघीना और कुलदीप जघीना हत्याकांड के बाद अब पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने विवादित जमीनों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. घना पक्षी विहार के पास स्थित खातेदारी की जमीन पर शेरा पहलवान नाम के व्यक्ति ने कब्जा किया हुआ था. मंगलवार सुबह प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर विवादित जमीन से कब्जा हटाया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा. 

 

कृपाल जघीना की हत्या भी किसी विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर कुलदीप जघीना और उसके साथियों द्वारा कर दी गई थी. कुलदीप जघीना तभी से कृपाल जघीना की हत्या के मामले में जेल में बंद था. विगत 12 जुलाई को कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को जयपुर से पुलिस कस्टडी में राजस्थान रोडवेज में बैठाकर भरतपुर कोर्ट में पेशी पर लाया जा रहा था उसी समय भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र के आमोली टोल प्लाजा पर बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर कुलदीप जघीना की हत्या कर दी गई थी. 

 

भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने तभी से प्लान बनाया था कि विवादित जमीनों को चिन्हित कर उनके विवाद को ख़त्म कराया जायेगा जिससे भूमाफियाओं द्वारा किसी की जमीन पर कब्ज़ा नहीं किया जा सकेगा और ऐसे झगड़े भी नहीं होंगे. 

 

बताया जा रहा है कि जिस जमीन को लेकर कृपाल जघीना और कुलदीप जघीना आपस में एक दूसरे के दुश्मन बन गए थे. फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने वहां पर पुलिस चौकी स्थापित कर दी है.  

 

शेरा पहलवान के अवैध कब्जे को हटाया 

 

SDM देवेंद्र परमार ने बताया कि घना पक्षी विहार के चारों तरफ इको सेंसिटिव जोन है, जिस पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से टीन शेड डालकर जमीन की चारदीवारी की हुई है. उपखंड अधिकारी न्यायालय से स्थगन लगाया हुआ था. उसके बाद भी यह निर्माण किया गया है, जिसे आज कार्रवाई कर हटा दिया गया है. कब्जा करने वाले अज्ञात व्यक्ति है, स्थगन के बाद भी निर्माण किया गया है. यह अभी तक पता नहीं यह निर्माण खातेदार ने किया है या किसी और ने किया है.

 

क्या कहना है एएसपी का 

 

भरतपुर एएसपी भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि, एक बदमाश है शेरा पहलवान उसने जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था. जिस पर कार्रवाई कर अवैध कब्जे को हटाया गया है. शेरा पहलवान उत्तर प्रदेश के सौंख का रहने वाला है. वह भरतपुर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. शेरा एक पहलवान है, जो कुश्तियां लड़ता है. शेरा पहलवान कृपाल के साथ रहता था. अवैध हथियार खरीदते समय हिंडौन पुलिस ने कार्यवाई करते हुए शेरा पहलवान को गिरफ्तार किया था.

 

कुलदीप हत्याकांड की FIR में भी शेरा पहलवान का नाम कुलदीप के परिजनों द्वारा कराई गई कुलदीप हत्याकांड की FIR में भी शेरा पहलवान का नाम था. पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुट गई है फ़िलहाल शेरा पहलवान द्वारा किया गए अवैध कब्जा आज पुलिस और प्रशासन ने मिलकर हटा दिया है.  

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *