Fashion

bihar Former Deputy CM brother Ravi Kumar Pinnu arrested In bettiah kidnapping case ann


Ravi Kumar Pinnu Arrested: बिहार के बेतिया में कई दिनों से फरार चल रहे पूर्व उपमुख्मंत्री का भाई पिन्नू ने शनिवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उसके घर पर नोटिस चिपकाया गया था. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने उसे पुलिस ऑफिस के बाहर से गिरफ्तार किया. पिन्नू कई दिनों से कोर्ट में पेश होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस दबिश के कारण वह बच नहीं सका. 

पिन्नू के घर पर चस्पा हुए थे इशतेहार

इससे पहले शनिवार के ही दिन बेतिया पुलिस ने फरार चल रहे पिन्नू के घर के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर इशतेहार चस्पा कर दिया था. गाजे बाजे के साथ मुफस्सिल थाना की पुलिस एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में पिन्नू के घर पहुंचकर इश्तेहार चस्पा कर तत्काल सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया था. नहीं करने पर पुलिस अब पिन्नू की संपत्तियों की कुर्की करने की तैयारी में थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को नेपाल में भी छापेमारी की थी. हालांकि अब पिन्नू की गिरफ्तारी के बाद बेतिया पुलिस ने राहत की सांस ली है. 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने उठाए थे सवाल

बता दें कि मुफस्सिल थाना में पिन्नू के खिलाफ पिस्टल के बल पर अपहरण कर जमीन लिखवाने का मामला दर्ज किया गया था. मामला तब हाई लेवल बन गया, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी से पिन्नू के संबंधों का खुलासा किया था. तेजस्वी यादव के खुलासे के बाद पूरे मामले में पुलिस का एक्शन तेज हो गया था. वहीं DSP विवेक कुमर दीप ने बताया था कि अगर सात दिनों के अंदर रवि कुमार और उसकी पत्नी शारदा सरेंडर नहीं करते हैं, तो माननीय न्यायालय से अनुरोध कर कुर्की जब्ती का वारंट जारी कर उसके घर की कुर्की की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में फ्रॉड की मास्टर माइंड महिला समेत 3 गिरफ्तार, NGO बनाकर नौकरी के नाम पर होती थी ठगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *