Fashion

MP Cyber Crime Cyber ​​Cell ​​Police Exposed Gang ​​Fraud Money ATS Suspected to be used Abroad For Terror Funding ANN


MP Cyber Crime News: मध्य प्रदेश एटीएस और साइबर पुलिस को हाल ही में बड़ी सफलता मिली थी. साइबर सेल और ATS ने साइबर फ्रॉड करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया. इस गैंग के मेंबर आम लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम पर भ्रमित करते थे और उनके दस्तावेज लेकर उससे म्यूल अकाउंट्स यानी फर्जी दस्तावेज से खोले गए अकाउंट खुलवाती थी.

जांच में सामने आया है कि करीब 1300 म्यूल अकाउंट्स से अब तक 2000 करोड़ का ट्रांजैक्शन बीते एक से डेढ़ साल में किया गया है. यह पैसा देश के अलग-अलग हिस्सों से निकाल गया. लेकिन एटीएस के कान तब खड़े हुए जब ये जानकारी सामने आई कि इस पैसे का बड़ा हिस्सा देश के बाहर भी भेजा गया है. 

जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर

जानकारी के मुताबिक दुबई में इस पैसे का बड़ा हिस्सा किसी अकाउंट में भेजा गया है, जिसे लेकर जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. जांच एजेंसियों को शक है कि यह पैसा टेरर फंडिंग में इस्तेमाल हो सकता है. हालांकि इसे लेकर जांच जारी है. अफसर का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

इंटेलिजेंस अधिकारी योगेश देशमुख ने क्या कहा?

एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने जानकारी देते हुए कहा, ”कुछ शिकायतों की लंबे समय से जांच चल रही थी, तकनीकी बिंदुओं पर जांच होने पर म्यूल अकाउंट्स का पता चला. 1300 अकाउंट्स की जांच की गई. एक‌ एक‌ दिन में करोड़ों रुपये के लेन देन हुए. अब तक 2 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन मिले. एमपी में कई जगह रेड की गई. इस दौरान एटीएम, सिम, लैपटॉप मिले हैं. देश के बाहर भी विड्रॉल हुए. एटीएस का इंवॉल्वमेंट इसलिए है क्योंकि हमें विदेश में फंडिंग का शक है.”

एक्सपर्ट का क्या कहना है?

मामले में जानकारों का कहना है कि टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करें लेकिन सावधानी बरतें. साइबर एक्सपर्ट शोभित चतुर्वेदी ने कहा, ”बिना वेरिफिकेशन के किसी से ऑनलाइन संबंध ना बढ़ाएं. किसी भी लालच में आकर अपने दस्तावेज किसी को भी न दें. आम लोगों से उनके डॉक्यूमेंट लेकर म्यूल अकाउंट खोल कर फ्रॉड के पैसे के लिए इसका दुरुपयोग किया जा सकता है, जो इन दिनों हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा, ”अपराध होने के बाद असल अपराधी तो कहीं और होता लेकिन आप लोग जांच के दायरे में आ जाते हैं. सरकार को चाहिए कि इंटरनेट संबंधी जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएं ताकि लोगों को ठगी से बचाया जा सके.”

ये भी पढ़ें:

MP News: सौरभ शर्मा पर सियासी घमासान, हेमंत कटारे के आरोप पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *