News

RG Kar Medical College Rape Murder Case trainee doctor father breaks down after Court Found Sanjay Roy Guilty


Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के मामले में अदालत ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया. इस दौरान एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब मृतका के पिता के पिता फूट-फूटकर रोने लगे.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास ने जैसे ही फैसला सुनाया, पीड़िता के पिता भावुक हो गए और उन्होंने न्याय व्यवस्था में उनके विश्वास को बनाए रखने के लिए जज का शुक्रिया अदा किया. संजय रॉय को सजा सोमवार (20 जनवरी, 2025) को सुनाई जाएगी.

संजय रॉय ने खुद को बताया निर्दोष

वहीं, संजय रॉय ने जज से अपील की कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है. उसने अदालत में कहा, “मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. जिन्होंने ऐसा किया है उन्होंने छोड़ा जा रहा है. मुझे तो झूठा फंसाया जा रहा है. मैं हमेशा अपने गले में रुद्राक्ष की माला पहनता हूं. अगर मैंने ऐसा किया होता तो मेरी ये माला घटना वाली जगह पर ही टूट गई होती. मैं ये अपराध नहीं कर सकता.” हालांकि जस्टिस दास ने कहा कि आरोपी की सुनवाई सोमवार को होगी.

जस्टिस दास ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, “आपकी सुनवाई सोमवार को होगी. अभी मैं आपको न्यायिक हिरासत में भेज रहा हूं. आपकी सजा सोमवार को सुनाई जाएगी. मैंने सुनवाई के लिए 12:30 बजे का समय तय किया है. उसके बाद सजा सुनाई जाएगी.” संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 के तहत बलात्कार और धारा 66 और 103 (1) के तहत हत्या का आरोपी बनाया गया था.

31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पहले रेप किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई थी. संजय रॉय को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: ‘मुझे फंसाया जा रहा, रेप-हत्या मामले में एक IPS शामिल’, RG कर केस के दोषी ने जज के सामने किया बड़ा दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *