‘कुछ मुद्दे हैं लेकिन…’, क्या जम्मू कश्मीर में अब्दुल्ला सरकार से समर्थन वापस लेगी कांग्रेस? हो गया साफ
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने साफ किया कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन लेने पर कोई विचार नहीं कर रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कुछ मुद्दों पर वहां की सरकार से खफा है, लेकिन उस पर बात कर उसे सुलझाया जा सकता है.