Sirohi fire on Matar Mataji hills of Rajasthan know details ANN
Rajasthan Fire: राजस्थान के सिरोही में जिला मुख्यालय स्थित मातर माताजी की पहाड़ियों पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 17 जनवरी को तड़के आग लगने की ख़बर मिली है. बताया जा रहा यह आग क्षेत्र में कई किलोमीटर की दूरी में फैल गई है. वहीं अलग-अलग क्षेत्र में आग कि लपटें आगे बढ़ने लगी और विकराल रूप लेने लगी. जिससे वन्यजीवों पर भी खतरा मंडरा रहा है. हालांकि आग लगने के कारणों को लेकर वन विभाग की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग के सिरोही रेंजर किशन सिंह ने बताया कि टीम को मौके पर भेज दिया गया है. सुबह मातर माताजी की पहाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी. आग के विकराल रूप के कारण दूर से आग की लपटे नजर आ रही थी. आग पर काबू पाने का हर सम्भव प्रयास महकमा कर रहा है.
आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
मातर माताजी के पहाड़ियों पर लगी आग धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि आग किस वजह से लगी. वन विभाग आग को बुझाने में जुट गया. विभागीय जांच पड़ताल के बाद ही आग लगने के कारणों का असल में पता चल पायेगा. अक़्सर आग लगने की घटनाएं गर्मियों में सामने आती है. वहीं इन्हीं पहाड़ियों पर पूर्व में कई बार आग भी लग चुकी है. अचानक से लगी आग से हर क़ोई हैरान है.
इसे भी पढ़ें: एमपी में बाघ ने व्यक्ति को मार डाला, गुस्साए ग्रामीणों ने वन अधिकारियों पर किया हमला