Maha Kumbh 2025 IIT Baba Abhay Singh Left Juna Akhada His Guru Disclose Where he Go Know Details
IIT Baba Disappear: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत से ही आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह खासे चर्चा में हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे और मिलने वाले लोगों का तांता लगना शुरु हो गया. इन सब के बीच बाबा अभय सिंह महाकुंभ से अचानक ही गायब हो गए. अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि आखिर वो गए कहां?
इसको लेकर जूना अखाड़े के सोलह मणि आश्रम में आईआईटी वाले बाबा रहते थे. उनके गायब होने को लेकर अभय बाबा के गुरु सोमेश्वर पुरी जी महाराज ने खुलासा किया है कि वो कहां गए इसकी कोई जानकारी नहीं है. न्यूज चैनल आज तक से बात करते हुए वहीं, जूना अखाड़ा के एक अन्य साधु ने कहा कि उनको अभिमान आ गया था कि लोग हमको बहुत पूछ रहे हैं, मिलने आ रहे हैं. उनको लगने लगा था कि मैं कुछ भी कर सकता हूं.
‘आध्यात्मिक लेवल पर स्थिति बहुत ऊपर’
अभय सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि आध्यात्मिक स्तर पर तो उनकी स्थिति बहुत ऊपर है लेकिन जब वो फेमस होने लगे तो उनके मुंह से कुछ ऐसी बातें भी निकली जिससे जूना अखाड़े के आश्रम पर भी असर पड़ सकता था. इसलिए उन्हें सबसे बड़े धर्माचार्य के पास भेज दिया गया. इसके बाद वो कहां गए, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
अभय सिंह के माता-पिता भी आए थे मिलने, लेकिन मिल नहीं पाए
वहीं, अभय बाबा के माता-पिता भी उनके मिलने के लिए जूना अखाड़ा के आश्रम पहुंचे थे लेकिन उससे पहले वो निकल चुके थे और उनकी मुलाकात अपने बेटे से नहीं हो पाई. आखिर में हारकर रोते हुए वो भी चले गए. एक साधु ने कहा, “अभय सिंह से कहा गया कि आप एक कंट्रोलर रखिए अपने साथ. आपके अंदर शक्ति तो है लेकिन उसे संभाल नहीं पा रहे हैं. वो किसी को गुरु मानने को तैयार नहीं थे.”
ये भी पढ़ें: IITian Baba at Mahakumbh: महाकुंभ में IITian Baba की एंट्री ने हर किसी को किया हैरान, क्या है सद्गुरु से कनेक्शन?