News

Kerala Women Spiked juice and water with poison to kill boyfriend to get marry with Army officer found guilty


Kerala Women Poisoned Boyfriend: केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के नेय्याट्टिनकारा की एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर एक 24 वर्षीय लड़की ने साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड को जान से मार दिया. इस हत्या में लड़की के साथ उसकी मां और चाचा भी शामिल थे. हैरान करने वाली बात ये है कि लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को कई बार मारने की कोशिश की. कभी पानी में मिलाकर पेन किलर पिलाया तो कभी आयुर्वेदिक जूस 

तिरुवनंतपुरम जिले के नेय्याट्टिनकारा की एक सेशन कोर्ट ने शुक्रवार (17 जनवरी, 2025) को 24 वर्षीय ग्रीष्मा को 2022 में शेरोन राज नाम के उसके बॉयफ्रेंड की हत्या के आरोप में दोषी पाया गया है. शनिवार को इस मामले में कोर्ट सजा भी सुनाने वाली है. मामले में कोर्ट ने ग्रीष्मा की मां सिंधु को बरी कर दिया, लेकिन उसके चाचा निर्मलकुमारन नायर को अपराध में सहयोग करने के लिए दोषी पाया गया है. 

कई बार की मारने की कोशिश

मृतक लड़के के परिवार का कहना है कि ग्रीष्मा ने पेन किलर्स से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में नेट पर सर्च किया था और शेरोन को कई बार जहर देने का भी प्रयास किया था. कई बार उसने पानी में कई पेन किलर्स डालकर उसे पीने के लिए भी रख दिया था. उसने उसे गोलियों वाला जूस भी दिया था, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ. जांच में पाया गया कि जैसा ग्रीष्मा ने सोचा था वैसा कुछ हुआ नहीं इसलिए उसने शेरोन को जूस पीने की चुनौती भी दी, लेकिन इससे भी वो बच गया.

जूस में मिलाया शाकनाशी

लड़के के परिवार ने बताया कि ग्रीष्मा ने शादी के एक महीने पहले 14 अक्टूबर, 2022 को शेरोन को अपने घर बुलाया और उसे एक आयुर्वेदिक जूस पिलाया, जिसमें उसने शाकनाशी मिलाया था. ग्रीष्मा के घर से निकलने के बाद उसे बेचैनी होने लगी थी. रात भर उसे कई बार उल्टियां भी हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 23 वर्षीय शेरोन की तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. अस्पताल में उसके शरीर के कई अंगो ने काम करना बंद कर दिया था और उसके बाद उसकी मौत हो गई थी. मौत से पहले उसने संदेह भी जताया था कि ग्रीष्मा ने उसे जहर दिया है और उसे धोखा दे रही है. मौत के बाद उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. 

लड़के के परिवार ने लगाए आरोप

अभियोजन पक्ष का आरोप है कि कन्याकुमारी निवासी ग्रीष्मा और तिरुवनंतपुरम के परसाला के शेरोन 2021 से दोस्त थे. उस समय वह ग्रेजुएशन कर रही थी और शेरोन ग्रेजुएशन के फाइनल इयर में था. वे लोग रिलेशनशिप में थे. मामले में ये बात सामने आई है कि ग्रीष्मा और शेरोन भले ही रिश्ते में थे, लेकिन लड़की के परिवार ने उसकी शादी एक सेना के अफसर से तय कर दी थी और इसके लिए लड़की ने भी हां कर दी थी. इसको लेकर अभियोजन पक्ष का आरोप है कि शादी की तारीख करीब आने के साथ ही ग्रीष्मा ने शेरोन को मारने की योजना बनाना शुरू कर दिया था. हालांकि, उसने शेरोन से भी शादी का वादा किया था. इसके बाद ग्रीष्मा को अरेस्ट किया गया औऱ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें- 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, जानें कब बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री सीतारमण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *