Fashion

Bihar Deputy CM brother Ravi Kumar Pinnu did not surrender police will paste notice at his house In bettiah ann


Pinnu Did Not Surrender: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू को पुलिस ने 48 घंटे का अल्टीमेट दिया था. 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पिन्नू ने अभी तक सरेंडर नहीं किया है. पुलिस शुक्रवार के दिन बड़ी कार्रवाई करने के फिराक में है. बेतिया पुलिस अब 17 जनवरी को पूर्व उपमुख्यमंत्री के भाई रवि कुमार के ऊपर बड़े एक्शन की तैयारी कर रही है. पिन्नु के घर पर इश्तिहार चिपकने की अनुमति लेने के लिए बेतिया एसपी कोर्ट पहुंचे हुए हैं.

पिन्नु के घर पर इश्तिहार चिपकाने में जुटी पुलिस

डिप्टी सीएम के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नु के घर पर इश्तिहार चिपकाने में पुलिस जुट गई है. वहीं बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने शुक्रवार के दिन बताया कि आरोपी पिन्नु पर आज कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं और बहुत जल्द ये कार्रवाई कर सकते हैं. पुलिस की दबिश से आरोपी रवि कुमार उर्फ पिन्नु बुधवार के दिन बेतिया सिविल कोर्ट में सरेंडर करने आया था, लेकिन कोर्ट का समय बीत जाने के कारण अदालत ने कस्टडी लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पिन्नु वहां से फरार हो गया.

पिन्नु को पकड़ने के लिए कोर्ट के बाहर पुलिस तैनात

उसके फरार होने के बाद से पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस को लगा कि पिन्नु फिर से सरेंडर करने के लिए कोर्ट में आएगा जिसको लेकर पुलिस कोर्ट के चारों तरफ लग गई, लेकिन पिन्नु पुलिस के डर से नही आया. आज यानी शुक्रवार के दिन भी कोर्ट के चारों तरफ पुलिस बल लगा हुआ है, ताकि पिन्नु सरेंडर करने आएगा तो पुलिस उसे पकड़ लेगी. बता दें कि शिवपूजन महतो नामक व्यक्ति का रवि कुमार उर्फ पिन्नु ने जबरन पिस्टल के बाल पर अपहरण कर जमीन लिखवाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः ऐसे होता है काम! लापरवाही बरतने पर SP ने पुलिस अफसरों के खिलाफ करवाई FIR, गोपालगंज में 53 अधिकारियों पर एक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *