News

Omar Abdullah reaction on relation with PM Modi Amit shah centre Government


Omar Abdullah On Modi Governmet: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से रिश्तों को लेकर कहा कि “जब मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिला तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अपनी बात कह दी है और जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा वे राज्य सरकार का पूरा समर्थन और सहायता करेंगे. अब जब उन्होंने मनमुटाव की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी तो मैं क्यों बेवजह लड़ाई शुरू करूं?” 

इंडिया टूडे को दिए एक इंटरव्यू में उमर अब्दुल्ला से मोदी सरकार के प्रति उनके रवैये को लेकर सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में उन्होंने विस्तार से अपनी बात रखी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मोदी सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच अच्छे रिश्ते हैं. उन्होंने यह भी कहा उन्हें बेवजह दुश्मनी से शुरुआत नहीं करनी है. उमरअब्दुल्ला ने केंद्र के साथ मिल-जुलकर काम करने वाला रवैया अपनाया है. हालांकि वह जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की अपनी मांग पर अभी भी अड़े हुए हैं.

‘इसका मतलब यह नहीं कि हम बीजेपी के साथ..’
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर से जुड़े मामलों पर बीजेपी के साथ है. उन्होंने कहा, ‘सरकार के साथ काम करने का मतलब यह नहीं है कि मैं उनकी हर बात मानूं और भाजपा के कामों को स्वीकार कर लूं, लेकिन अगर हम इस बात पर एकमत हैं कि जम्मू-कश्मीर को विकास की जरूरत है, राज्य का दर्जा बहाल करने की जरूरत है तो क्या मुझे ऐसी लड़ाई लड़नी चाहिए जहां फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है?’

पिछले साल सीएम बने थे उमर
पिछले साल हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने सीएम की कुर्सी संभाली थी. हाल ही में सोनमर्ग में टनल के उद्घाटन के दौरान वह पीएम मोदी से मिले थे और उन्होने प्रधानमंत्री की तारीफ भी की थी. वह सीएम बनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से भी दो बार मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें…

Saif Ali Khan Attack Case: चोर घर में कैसे घुसा, उसका पीछा क्यों नहीं किया? सैफ अली खान अटैक मामले में अनसुलझे हैं 10 सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *