Fashion

Flowers could not be showered on devotees in Maha Kumbh Yogi government in action FIR against three


Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा में देरी होने के मामले में एक्शन लिया गया है.  एविएशन कंपनी के सीईओ और पायलट समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. यूपी के सिविल एवियशन डिपार्मेंट के परिचालन प्रबंधक केपी रमेश की तरफ से एफ आई आर दर्ज कराई गई है. महाकुंभ नगर की कोतवाली में एफ आई आर दर्ज हुई है.  

यूपी सरकार ने एमए हेरिटेज एवियशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पौष पूर्णिमा के दिन सुबह के वक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की जिम्मेदारी दी थी. आरोप है कि एविएशन कंपनी ने बिना कोई जानकारी दिए हुए हेलीकॉप्टर को अयोध्या भेज दिया था. हेलीकॉप्टर अयोध्या चले जाने की वजह से महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर सुबह के वक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा नहीं हो सकी थी.

महाकुंभ में संतों की आलोचना का केंद्र बनीं साध्वी हर्षा हुईं भावुक, कर दिया बड़ा ऐलान

सिविल एवियशन डिपार्मेंट ने बाद में दूसरा हेलीकॉप्टर बुलाया और शाम 4:00 के बाद ही पुष्प वर्षा हो सकी. श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में देरी का मामला तूल पकड़ने पर इस मामले में एक्शन लिया गया है. आरोपी एविएशन कंपनी के सीईओ रोहित माथुर, पायलट कैप्टन पुनीत खन्ना और परिचालन प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

केस दर्ज होने के बाद महाकुंभ पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है . इस मामले में अफसरो का कहना है कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पौष पूर्णिमा के दिन शाम 4:00 बजे तक श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश नहीं होने से हड़कंप मच गया था.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *