News

Saif Ali Khan Attacked With Knife Devendra Fadnavis should Resign from Home minister Post Said Nana Patole of Congress ANN 


Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद सनसनी फैल गई है. एक्टर के घर में चोरी करने आए अटैकर ने गुरुवार (16 जनवरी, 2025) की सुबह सैफ अली खान पर हमला भी कर दिया. इस हमले से एक्टर बुरी तरह से घायल भी हो गए हैं. वहीं लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की दा रही है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पूरी तरह महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हुई है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है. 

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि सैफ अली खान पर हुआ हमला कानून-व्यवस्था पर सवाल खडे़ कर रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बढ़ती अपराध दर सरकार की विफलता है. सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनको खोखली बयानबाजी करने की बजाय ठोस कार्रवाई करने का साहस दिखाना चाहिए.

लगातार हो रही घटनाओं के बाद उठ रहे प्रश्न

पद्मश्री से सम्मानित फेमस फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है. अगर मुंबई के बांद्रा जैसे व्यस्त इलाके में ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है? मुंबई, पुणे, बीड, परभणी और नागपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए क्या राज्य में कोई गृह मंत्री है? ऐसा प्रश्न उठ रहा है. 

नाना पटोले ने किया तीखा हमला

भाजपा गठबंधन सरकार में गुंडागर्दी पनपी है और सैफ अली खान पर हमला महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था के लिए गुंडों की ओर से चुनौती है. इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने तीखा हमला करते हुए कहा है कि महायुति सरकार के दौरान गुंडागर्दी पनपी है और यह सरकार की विफलता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *