Saif Ali Khan Attack with knife Case 10 big question raise Maid reveals big Secrets Mumbai Police Kareena Kapoor
Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार (15 जनवरी, 2025) देर रात अज्ञात हमलावर ने हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हुए है. हमले के बाद से सनसनी फैली हुई है. अटैक के मामले में कई बड़े राज खुलकर सामने आए हैं. ये राज कई बड़े सवाल पैदा कर रहे हैं.
सैफ अली खान को लेकर क्या सवाल पैदा हुए हैं ये भी बताएंगे, लेकिन उससे पहले ये भी जानना जरूरी है कि सैफ की हालत अब कैसी है. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान की दो सर्जरी की गई हैं. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं, लेकिन जो सवाल पैदा हो रहे हैं वो किसी को भी सोच में डाल सकते हैं.
हमले के बाद 10 बड़े सवाल पैदा हो रहे हैं.
- सैफ अली खान पर हमला करने वाला कौन था?
- हमलावर का इरादा चोरी का था या कुछ और का?
- हमलावर सैफ अली के घर में दाखिल कैसे हुआ?
- हमलावर जान पहचान वाला था या कोई अजनबी?
- भागते समय आरोपी का पीछा किसी ने क्यों नहीं किया?
- सैफ अली खान को ऑटो से अस्पताल क्यों ले जाना पड़ा?
- अस्पताल ले जाने में पड़ोस से मदद क्यों नहीं ली गई?
- सैफ अली खान के साथ करीना कपूर अस्पताल क्यों नहीं गई?
- करीना कपूर अस्पताल के बजाय करिश्मा कपूर के घर क्यों गईं?
- सैफ को अस्पताल ले जाने का सही समय क्या था?
#WATCH | सैफ पर हमले को लेकर 10 बड़े सवाल
देखिए ‘जनहित’ चित्रा त्रिपाठी (@chitraaum) के साथhttps://t.co/smwhXUROiK #ChitraTripathiOnABP #SaifAliKhanAttacked #Saif #SaifAliKhanAttack #Mumbai pic.twitter.com/XkQMbXGVVU
— ABP News (@ABPNews) January 16, 2025
घर की मेड ने क्या कहा?
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस को उनकी 56 वर्षीय मेड एलिया मी फिलिप, जो कि स्टाफ नर्स हैं, ने बताया कि वह पिछले चार साल से वह इस घर में काम करती हैं और 11वींं और 12वीं मंजिल पर सैफ अली खान का परिवार रहता है. उनका कहना है कि रात 11 बजे वह सो गई थीं. रात 2 बजे जब उनकी नींद खुली क्योंकि उनको कोई आवाज आई. इसके बाद उन्होंने बाहर झांक कर देखा तो दरवाजे के पास औऱ बाथरूम की लाइट चालू थी. उनको लगा की करीना कपूर जेह बाबा से मिलने आई है इसलिए वापस जाकर सो गई, लेकिन वापस उनको ऐसा लगा क वहां कोई अंदर एंट्री कर रहा है और वो करीना कपूर नहीं है.
चाकू की नोक पर की 1 करोड़ रुपयों की मांग
मेड जैसे ही बाहर गई तो देखा कि वहां कैप लगाए हुए व्यक्ति की परछाई देखी. उसे देखने के लिए बाथरूम में गई तभी बाथरूम से एक शख्स बाहर आया और जय जय बाबा के बेड के पास जाने की वह कोशिश करने लगा. मेड ने कहा, “मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कहा कोई आवाज नहीं करना.” जानकारी में ये भी सामने आया है कि आरोपी ने चाकू की नोक पर 1 करोड़ की मांग की है. जब उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो उसने सैफ अली खान पर हमला किया और मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: ‘पनप रही गुंडागर्दी’, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद कांग्रेस ने मांगा फडणवीस का इस्तीफा