श्रीनगर में कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir News:</strong> जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारी जनरल प्रोविडेंट फंड का बकाया जारी करने और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. आज कर्मचारियों ने श्रीनगर की सड़कों पर उतरकर विरोध जताया.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रदर्शन की अगुवाई संयुक्त कार्रवाई समिति ने की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार जीपी फंड का बकाया राशि नहीं जारी कर रही है. डीए में बढ़ोतरी की मांग को भी अनदेखी किया जा रहा है. कर्मचारी मांगों के समर्थन में तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे. उन्होंने बताया कि महंगाई से स्थिति खराब हो रही है. ऐसे में महंगाई भत्ता बढ़ाकर नहीं दिए जाने से कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बार-बार अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद शिकायतों का समाधान नहीं हुआ. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमारे पास सड़कों पर उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. हमारी वित्तीय स्थिरता दांव पर है. सरकार कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है." कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत थी. सुबह से प्रेस एन्क्लेव में कर्मचारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी था. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस भी मुस्तैद थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सरकारी कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया. अधिकारियों ने कार्रवाई के पीछे निषेधाज्ञा का हवाला दिया. उन्होंने भीड़ के जुटने को अनाधिकृत बताया. ईजेएसी प्रतिनिधियों ने कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, "हम अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्वक संघर्ष जारी रखेंगे. लंबित वित्तीय मुद्दों को लेकर आज का विरोध प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों के बीच बढ़ते असंतोष को उजागर करता है." कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि सरकार आने वाले दिनों में मांगों को पूरा नहीं करती तो आंदोलन उग्र होगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="जम्मू-कश्मीर में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, 2 गिरफ्तार" href="https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-and-kashmir-criminals-attack-police-during-checking-two-arrested-ann-2863957" target="_self">जम्मू-कश्मीर में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, 2 गिरफ्तार</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link