Fashion

Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary Reaction on Rjd Lalu Prasad Yadav offer to Cm Nitish Kumar


Bihar Politics: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ओर से सीएम नीतीश कुमार को दिए गए महागठबंधन में लौटने के ऑफर पर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बहुत कुछ कहा है.

गुरुवार (02 जनवरी, 2025) को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव की नस-नस जानते हैं, उनके करेक्टर को नीतीश कुमार जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है. डरी हुई पार्टी(RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं. लालू डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनके (लालू) परिवार में किसको क्या चिंता है? लालू यादव ही इकलौते नेता हैं उस परिवार में, उसके बाद वहीं रास्ते को पकड़कर लोग आगे बढ़ना चाहते हैं. वहीं मीडिया की तरफ से बीजेपी से बिहार का सीएम कौन होगा इसको लेकर सवाल किया गया जिसे उपमुख्यमंत्री अनसुना करते नजर आए.

बिहार में क्यों बढ़ी हलचल?

दरअसल, बीते बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक निजी चैनल (यूट्यूब) से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. नीतीश को भी खोलकर रखने चाहिए. नीतीश कुमार साथ में आएं और काम करें. नीतीश ही हमेशा भाग जाते हैं हम माफ करेंगे.

इससे पहले पिछले दिनों लालू यादव के करीबी और आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया था. कहा था कि राजनीति में कोई किसी का परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता है. राजनीति भी कुछ भी संभव है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि बिहार में फिर से खेला हो जाए. पहले भी खेला होता रहा है आगे भी होता रहेगा, देखते रहिए. राजनीति परिस्थितियों का खेल है. जब जैसी परिस्थिति आएगी वैसा ही काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों का हाथ छोड़कर आएंगे तो उनका स्वागत है. उनका भी सांप्रदायिक शक्तियों के साथ रहकर मन भर चुका है. बता दें कि आरजेडी की तरफ से लगातार नीतीश कुमार को महागठबंधन में वापसी के ऑफर दिए जा रहे हैं. इसको लेकर बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है. सियासी ऊंट किस करवट बैठता है ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा.

यह भी पढ़ें: RJD ने लालू यादव को बताया ‘भोलेनाथ’, मृत्युंजय तिवारी का दावा- नीतीश कुमार के साथ ‘गेम’ की तैयारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *