Fashion

Judicial Commission Will Investigate Atiq Ahmed Son Asad And Three Shooters Encounter In Prayagraj On 2 And 3 August ANN


UP News: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद (Atiq Ahmed Son Asad) और तीन अन्य शूटरों के एनकाउंटर (Shooters Encounter) की जांच कर रहा न्यायिक आयोग दो दिनों तक प्रयागराज (Prayagraj) में कैंप करेगा. दो सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम कल 2 अगस्त को प्रयागराज पहुंचेगी. सर्किट हाउस में संबंधित लोगों का बयान लिया जाएगा. बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस (Umesh Pal Shootout Case) के दो आरोपी अरबाज और विजय चौधरी प्रयागराज पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए थे. 27 फरवरी को क्राइम ब्रांच और धूमनगंज पुलिस ने नेहरू पार्क में अरबाज को ढेर कर दिया था.

दो दिनों तक प्रयागराज में कैंप करेगी न्यायिक आयोग की टीम

6 मार्च को को कौंधियारा थाना क्षेत्र में शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में मारा गया था. माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम का 13 अप्रैल को झांसी में एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया था. झांसी में कार्रवाई पर एसटीएफ ने बताया था कि घेराबंदी के दौरान असद और गुलाम फायरिंग करने लगे. एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा था कि आरोपियों के पास से विदेशी हथियार बरामद किए गए.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस मुठभेड़ की हो रही जांच

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद और गुलाम वांटेड थे. दोनों पर पुलिस की तरफ से 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. मुठभेड़ों की जांच के लिए सरकार ने दो सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. 2 और 3 अगस्त को न्यायिक आयोग की टीम संबंधित लोगों का बयान दर्ज करेगी. न्यायिक आयोग के दौरे से पहले सर्किट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद सभी पुलिस मुठभेड़ की जांच की जा रही है. 

Atiq Ahmed: अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने पुलिस जांच में किया बड़ा खुलासा, हुआ अब ये एक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *