Fashion

Bhajan Lal Sharma Rajasthan CM Reached Shrinathji Temple in village Poonchari on New Year 2025 ANN


Bhajan Lal Sharma In Shrinathji Temple: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार (31 दिसंबर) को भरतपुर के ग्राम पूंछरी स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने पूंछरी पहुंच कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और आमजन से उनका हाल-चाल पूछा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों की खुशहाली की कामना की.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों से स्नेहपूर्ण भेंट करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं. सीएम डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. यहां पहुंचते ही गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा सहित कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. 

पूंछरी का लौठा धाम पहुंचकर श्रीनाथजी के दर्शन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा धाम पहुंचकर श्रीनाथजी के दर्शन किए. मंगलवार की रात मुख्यमंत्री पूंछरी का लौठा में ही रात्रि विश्राम करेंगे और आने वाले नव वर्ष 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री पूंछरी का लौठा धाम में गिरिराज जी की विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके साथ ही स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर आम लोगों के साथ नए साल का स्वागत करेंगे.

नए साल 2025 के स्वागत के लिए युवाओं में जोश

मुख्यमंत्री के साथ नए साल 2025 के स्वागत के लिए जिले के लोग पूरे जोश के साथ तैयारियों में जुटे हैं. खासकर कर युवावर्ग बेहद ही उत्साहित हैं. इस दौरान पूंछरी के लौठा के मंदिर, गेस्टहाऊस में नव वर्ष के स्वागत के लिए तैयारी पूरी की गई.

मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया

गोवर्धन की परिक्रमा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और परिक्रमार्थियों को मंत्रमुग्ध करने के लिए मंदिरों की सजावट रंग बिरंगी लाइटों से गई है और मंदिर को पुष्पों से भव्य तरीके से सजाया गया है. श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही भंडारे, प्रसाद वितरण की भी तैयारियां की गई हैं. जिले के लोग पुराने साल 2024 को अलविदा और नए साल 2025 के स्वागत के लिए खासे उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर पर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना माउंट आबू, बोटिंग के साथ बर्फ के नजारे का आनंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *