bihar MP Pappu Yadav Will go to Supreme Court for demanding stay on 4th January BPSC exam in Bapu Examination center ann
Pappu Yadav Met BPSC Aspirants: 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी पीटी परीक्षा पूरी तरह रद्द करके री एग्जाम लेने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के आंदोलन का आज मंगलवार (31 दिसंबर) को 14 वां दिन है. इस बीच अभ्यथियों पर लाठीचार्ज भी हुए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर और पप्पू यादव (Pappu Yadav) लगातार उनके आंदोलन के सहभागी बने हुए हैं और हिम्मत दे रहे हैं, लेकिन बीपीएससी और बिहार सरकार जिद्द पर अड़ी है और अभी तक री एग्जाम की बात नहीं कर रही है. अब पप्पू यादव उस परीक्षा को स्थगित कराने के लिए दिल्ली का दौरा करने वाले हैं और सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेने की फिराक में है.
गुस्से में भी दिखे पप्पू यादव
दरअसल बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में हंगामा को देखकर परीक्षा को रद्द करके 4 जनवरी को री एग्जाम करवाने की तैयारी कर रही है, जिसे छात्र रोकवाना चाहते हैं और पूरी परीक्षा दोबारा एक साथ लेने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मंगलवार की सुबह बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे. हालांकि अभ्यर्थियों ने उन्हें बैठने को कहा लेकिन वह खड़े रहे और कहीं ना कहीं वह कुछ गुस्से में भी दिखे. उन्होंने खड़े-खड़े बात करते हुए प्रशांत किशोर और कोचिंग संचालक रहमान सर और खान सर की बातों में बीपीएससी अभ्यर्थियों के आने पर नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस आंदोलन को रुकने नहीं देंगे.
उन्होंने कहा कि बीपीएससी चार जनवरी को बापू परीक्षा परिसर में के एग्जाम को रद्द कर 12 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने वाला है. वह परीक्षा नहीं होना चाहिए. इसके लिए हम अभी तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने छात्रों को समझाया कि चार जनवरी तक पटना हाईकोर्ट बंद है. इसलिए आज हम दिल्ली निकल जाएंगे और कल कपिल सिब्बल या मनोज कुमार कोई बड़े वकील से मिलकर हर हाल में प्रयास करेंगे कि कल किसी तरह सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेकर परीक्षा को रद्द कराएं. उसके बाद देखा जाएगा. पप्पू यादव ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार कुछ ना कुछ निर्णय लेगी. आप लोग आश्वस्त रहिए.
अभ्यर्थियों से पप्पू यादव ने क्या कहा?
सांसद ने कहा कि कल हम राज्यपाल से मिले तो 1 घंटे तक राज्यपाल महोदय ने बीपीएससी के अध्यक्ष से बात की. डीएम से भी बात हुई है. मुख्य सचिव से भी उन्होंने बात किया है. तो निश्चित तौर पर ऐसा लग रहा है कि कुछ होगा परंतु अभी किसी भी हाल में 4 जनवरी को होने वाले परीक्षा को रद्द करना है इस पर फोकस करने की बात करिए. और आप लोग को जो करना है वह करिए हम लगे हुए हैं और हम आपके लिए कर रहे हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों को कहा कि आप लोग का गुस्सा पानी की बुलबुला की तरह है लेकिन हम उस तरह का काम नहीं करते हैं .हम इस आंदोलन को अंत तक ले जाएंगे, जब तक की मांग पूरा ना हो जाए.
ये भी पढ़ेंः ‘नीचे से फर्स्ट कौन…’? बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खड़े विपक्ष पर बरसे जेडीयू MLC, पीके से लेकर पप्पू तक को लपेटा