News

Was there any conspiracy during Manmohan Singh last journey As Congress leader made a big claim


Manmohan Singh Funeral Row: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के दिवंगत नेता पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं लेकिन उनके नाम पर राजनीति जारी है. ताजा घटनाक्रम में एक कांग्रेस नेता ने मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में साजिश रचे जाने का दावा दिया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक खत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा की स्पीड जानबूझकर बढ़ाई गई. कांग्रेस नेता ने लिखा, “यहां भी साजिश? मनमोहन सिंह जी के पार्थिव शरीर को लेकर जाने वाली गाड़ी की रफ्तार जानबूझकर बढ़ाई गई, ताकि लोग पीछे छूट जाएं. यह अपमानजनक और निंदनीय कृत्य है. मनमोहन सिंह जी की श्रद्धांजलि को इस तरह से दूषित करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है.”

वीडियो में क्या है?

कांग्रेस नेता दीपक खत्री ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा को दिखाया गया है और लोग स्पीड में चलते हुए दिखाई देते हैं. इस बीच आवाज आ रही है, “उपेंद्र साहब थोड़ा स्पीड बढ़ा सकते हैं? ओवर.” इसके बाद जवाब में कहा जाता है, “आगे स्कॉट की गाड़ी चल रही है सर, वो लोग स्पीड बढ़ाते हैं तो बढ़ाता हूं.” हालांकि एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर मचा घमासान

एक तरफ जहां पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस सत्ताधारी दल बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि इस दौरान अव्यवस्था देखी गई तो वहीं बीजेपी कह रही है कि नियमों के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया. स्मारक बनाने को लेकर जमीन न देने के आरोप पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इसकी जानकारी मनमोहन सिंह के परिवार को दे दी गई है. बीते कुछ दिनों से देश के दो बड़े राजनीतिक दल इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं.

ये भी पढ़ें: ‘देश में शोक के बीच राहुल गांधी पार्टी मनाने चले वियतनाम’, BJP ने लगाया मनमोहन सिंह के अपमान का आरोप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *