Fashion

shivpal singh yadav advises congress on alliance with aam aadmi party pujari granthi samman yojna | दिल्ली चुनाव से पहले शिवपाल सिंह यादव ने AAP संग अलायंस पर कांग्रेस को दी सलाह, जानें


Delhi Assembly Elections 2025: उत्तर प्रदेश स्थित जसवंत नगर से विधायक और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस को सलाह दी है. अयोध्या पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने यह स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सपा का समर्थन रहेगा. उन्होंने कहा कि सपा, भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहती है.

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी का लक्ष्य केवल भाजपा को दिल्ली में हराने का होगा. INDIA गठबंधन भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगा. कैसे भाजपा हारे, यह समाजवादी पार्टी की रणनीति होगी.’

इसके अलावा सपा नेता और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा का तो केवल लक्ष्य होगा कि बीजेपी दिल्ली से हारे. तो अभी तक इंडिया अलायंस बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा. कैसे बीजेपी हारे. यह रणनीति हमारी होगी.’

कांग्रेस और आप के अलायंस पर सपा नेता ने कहा कि सपा चाहती है कि बीजेपी हारे. कांग्रेस का भी यह होना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी हारे.

AAP सरकार की Pujari Granthi Samman Yojna पर ओपी राजभर बोले- उन्हें घोषणा नहीं करनी चाहिए बल्कि…

‘कांग्रेस के साथ अलायंस को आप की न’
बता दें आम आदमी पार्टी लगातार यह कह रही है कि वह आगामी चुनाव में कांग्रेस संग गठबंधन नहीं करेगी. बीते महीने जब ऐसे दावे किए भी गए तो आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ कोई अलायंस नहीं होगा.

वहीं सपा की बात करें तो पार्टी प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने इसी महीने आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ मंच साझा किया था और यह तय किया था कि दिल्ली में सपा, आप को समर्थन देगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *