Fashion

Nitesh Rane controversial statement on Congress Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Kerala Maharashtra


Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने हुए है. उन्होंने एक बार फिर केरल को लेकर बयान दिया है. राणे ने दावा किया कि हमारे पास ऐसी जानकारी है जिन लोगों ने चुनाव में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का समर्थन किया और उनके लिए काम किया, वे राष्ट्र-विरोधी हैं.

बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा, “ऑल इंडिया मुस्लिम लीग जिन्होंने देश के खिलाफ काम किया, उन्होंने वायनाड में उनके (कांग्रेस) साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था. अगर कोई हमारे देश के खिलाफ बात करता है तो हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए। अगर कोई पाकिस्तान का झंडा फहराता है, तो क्या हमें इसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए.”

 

‘भगवाधारी होगा केरल’
राणे ने ये भी कहा, “केरल हमारे देश का हिस्सा है और अगर कोई पाकिस्तान के लिए काम करता है या केरल में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार करता है, तो हमें इसके बारे में बोलना होगा. केरल हमारा है और यह हमारा ही रहेगा. भविष्य में, केरल ‘भगवाधारी’ बनेगा, मुझे इस बात का पूरा भरोसा है.”

‘आतंकवाद और लिटरेसी रेट में फर्क’
बीजेपी नेता ने एक सवाल के जवाब में ये भी कहा कि आतंकवाद और लिटरेसी रेट दोनों अलग-अलग विषय हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और अन्य सवाल के जवाब में कहा, “हम चाहते हैं कि कानून का सभी लोगों को पालन करना चाहिए. जो भी कानून को तोड़ने वाले लोग हैं प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. हमारे राज्य में गोहत्या पर प्रतिबंध है, अगर यहां पर ये सब चल रहा होगा तो पुलिस प्रशासन को ऐसे तत्वों को ढूंढकर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए, यही मैंने कहा है.

पहले भी दिया विवादित बयान
इससे पहले हाल ही में नितेश राणे ने कथित तौर पर कहा था, “केरल में आतंकवादी लोग प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को वोट देते हैं. इस कारण उनकी जीत होती है. केरल ‘मिनी पाकिस्तान’ बन गया है.”

ये भी पढ़ें

बीड: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के आरोपी वाल्मिक कराड ने किया सरेंडर, धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाने की मांग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *