Fashion

BJP Santosh Kumar Singh Targeted Tejashwi Yadav on His Statement Doors Closed for CM Nitish Kumar


Bihar News: साल 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. इससे पहले अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या फिर कोई खेला हो सकता है? नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एनडीए में ही रहेंगे या साथ छोड़ देंगे? एक तरफ आरजेडी के ही नेता अपने बयान के जरिए नीतीश कुमार को ऑफर देते हैं तो वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कहते हैं कि अब दरवाजा पूरी तरह से बंद हो गया है. इस बीच सोमवार (30 दिसंबर) को बीजेपी कोटे से मंत्री संतोष सिंह ने तेजस्वी यादव को करारा जवाब दिया है. भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2025 के चुनाव में उनका दरवाजा और दुकान हमेशा के लिए बंद होने वाला है.

श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह सोमवार को रोहतास में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा पूरी तरह बंद हो चुका है. इस पर संतोष कुमार सिंह ने कहा, “इनको (तेजस्वी याद) लगता था कि चाचा जी फिर आ जाएंगे, अंकल जी आ जाएंगे, ताकि फिर मलाई मारने का समय आ जाएगा. अब मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कह दिया कि हम तो गए थे, ये लोग (आरजेडी) सब गड़बड़ करने लगा तो छोड़ना पड़ा.” 

‘…तो खोलते-बंद करते रहिए’

संतोष सिंह ने कहा कि अब कहां से वहां वो (नीतीश कुमार) जाएंगे? तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि अब वो मुंगेरीलाल का सपना देख रहे हैं. दरवाजा बंद वाले बयान पर हमला करते हुए जवाब दिया कि कौन कह रहा है कि बंद करिए और खोलिए? अपने से बंद करना और अपने से खोलना है, तो खोलते-बंद करते रहिए. इससे एनडीए पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.

बता दें कि सोमवार को सीतामढ़ी में तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि नीतीश कुमार लिए दरवाजा पूरी तरह बंद है. अब उनसे सीएम बिहार नहीं संभल रहा है. वे रिटायर हो चुके हैं. ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ कार्यक्रम के तहत तेजस्वी यादव सीतामढ़ी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले महागठबंधन में होगी नीतीश कुमार की एंट्री? तेजस्वी यादव ने साफ किया रुख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *