Delhi Weather updat today mausam vibhag cold wave and fog alert on New Year 2025
Delhi Weather News: दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है. सुबह और शाम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 से 6 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 से 22 डिग्री सेल्सियस क रहने की की संभावना है. वहीं, दिल्ली में ठंड के साथ एक बार फिर प्रदूषण में बढ़ोतरी की संभावना है.
मौसम विभाग में मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापामन 15 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. तेज हवा के साथ शीतलहर पहले की तरह जारी रहेगा. कोहरे में अभी कमी आने के कोई संकेत नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम क्षेत्र में तापमान 8.6 डिग्री रहा. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान 15 दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.4 डिग्री कम है. दिल्ली में 5 जनवरी तक कोहरा और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने अधिकतर स्थानों पर धुंध और घना कोहरा तथा सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग ने कहा कि बाद में आसमान साफ रहने की संभावना है, जबकि शाम और रात में धुंध या हल्का कोहरा छाने के आसार है.
दिल्ली रियल टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक मंगलवार सुबह के समय एक्यूआई अधिकांश इलाकों में खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. अलीपुर में सबसे ज्यादा एक्यूआई 319 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.
दिल्ली में सोमवार की सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता 178 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में थी. समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार 10 केंद्रों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को खराब श्रेणी में दर्ज किया. जबकि अन्य में ये मध्यम श्रेणी में रही. रविवार की शाम चार बजे 24 घंटे का एक्यूआई 225 यानी ‘खराब’ श्रेणी में था.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 87 प्रतिशत थी.
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.