Fashion

Maharashtra News Dhananjay Munde close aide accused of killing sarpanch in Beed Devendra Fadnavis ann


Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड में खुलेआम एक सरपंच की हत्या से बवाल मचा गया है. हत्या के बाद से आज तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है. इस हत्या के खिलाफ बीड में हजारों की संख्या में लोगों ने मोर्चा निकला. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर क्या है पॅालिटिकल कनेक्शन? किस मंत्री पर हत्या के आरोप लग रहै है? हत्या करने वाला मास्टरमाइंड कौनसे नेता का चेला है? 
 
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी, कट्टर समर्थक के रुप से वाल्मिक कराड पहचाने जाते है. धनंजय मुंडे के आश्रय से ही वाल्मिकी कराड बीड परली जैसे जिलों में गुंडगर्दी करने का आरोप लगाया जा रहा है. पिछले दस वर्षों से परली निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक प्रबंधन के प्रभारी रहे हैं. जब से धनंजय मुंडे ने राजनीति शुरू की है तब से वाल्मीक कराड उनके साथ साए की तरह हैं.

विरोधियों ने घेरा
एनसीपी शरद पवार के पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड, संदिप क्षिरसागर, बीजेपी के सुरेश धस, मराठा नेता मनोज जरांगे पाटील और छत्रपती संभाजीराजे, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और सत्ताधारियों में से दर्जनभर मंत्री और विधायक मस्साजोग गांव जाकर आए, विपक्ष के नेताओ ने खुले मंच से वाल्मिकी कराड और धनंजय मुंडे का नाम लिया तो सत्ताधारियों ने जो भी दोषी है उसे कड़ी सजा का आश्वासन दिया है .

इसलिए हुई हत्या 
बता दें मस्साजोग में पवनचक्की प्रकल्प को लेकर सुदर्शन घुले नाम के व्यक्ती के साथ सरपंच संतोष देशमुख का विवाद हुआ था, सूत्रों से मिली जानकारी की मुताबिक पवनचक्की मामले में सुदर्शन घुले खंडणी को लेकर बार बार मांग कर रहा था. इसी को लेकर सरपंच संतोष देशमुख और सुदर्शन घुले मे विवाद का वीडियो वायरल हुआ इसी गुस्से को रुपांतर हत्या में हुआ .

चार आरोपी गिरफ्तार
इस हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जयराम चाटे, महेश केदार, प्रतीक घुले और विष्णु चाटे को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी सुदर्शन घुले, कृष्णा अंधाले और सुधीर सांगले फरार हैं. दो आरोपियों चाटे और केदार को तंबावा गांव से हिरासत में लिया गया, जबकि प्रतीक घुले को स्थानीय अपराध शाखा ने पुणे जिले से हिरासत में लिया. बीड में हाईवे पर विष्णु चाटे का पीछा किया गया और उसे हथकड़ी लगा दी गई. लेकिन तीन आरोपी अभी भी फरार हैं .

वाल्मिकी कराड मास्टरमाइंड
इन सबके पिछे का मास्टरमाइंड वाल्मिकी कराड माना जाता है और वाल्मिकी कराड का गुरू धनंजय मुंडे हैं. कराड जिले के सभी सरकारी और सामाजिक कार्यक्रम देखते हैं. धनंजय मुंडे जब पालकमंत्री थे तो जिले को एक तरह से चलाते थे. जब धनंजय मुंडे पालकमंत्री थे, तब उनके मन में एक आकर्षण था. दिलचस्प बात यह है कि वाल्मिक कराड के खिलाफ पहले भी गंभीर अपराध दर्ज हो चुके हैं.

फडणवीस सरकार की बढ़ी चिंता
इस हत्या के बाद नागपूर के शीतकालिन सत्र मे जोरदार हंगामा हुआ, मुख्य आरोपी मानें जा रहे वाल्मिक कराड की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा एसपी के तबादले के बाद विपक्ष का आरोप है कि पुलिस पूरी तत्परता से काम नहीं कर रही है. इसलिए फडणवीस ने जो आरोपी हैं उनकी संपत्ती जब्ती करनी के आदेश दिए हैं. कराड आत्मसमर्पण करने की तैयारी में है पर विपक्ष द्वारा धनजंय मुंडे को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की जा रही है. अब सरकार की अग्निपरीक्षा चल रही है सरकार बनते ही यह ऐसा मामला है जो फडणवीस की चिंता बड़ा रहा है.

ये भी पढ़ें

मुंबई में प्रदूषण से हवा की हालत खराब, कंस्ट्रक्शन वर्क पर BMC ने लगाया बैन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *