Delhi Election 2025 AAP leader Manish Sisodia launches crowd funding platform ANN
Delhi Election 2025: जंगपुरा विधानसभा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने सोमवार को ऑनलाइन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से वित्तीय सहायता की अपील की. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा,”पिछले दस साल में मैंने ईमानदारी और मेहनत से काम किया, लेकिन पैसा नहीं कमाया. मैं जंगपुरा में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उतारा गया हूं. उम्मीद कर रहा हूं कि मुझे जनता चुनाव लड़वाएगी.”
मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक-एक पैसा विकास और शिक्षा की राजनीति को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आप कार्यकर्ता जमकर प्रचार कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने मुझे जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एक्स पर वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो में मनीष सिसोदिया के पत्रकार से राजनेता बनने तक की यात्रा को दर्शाया गया है.
चुनाव लड़ने के लिए मनीष सिसोदिया ने मांगा चंदा
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर manishsisodia.aamaadmiparty.org का लिंक खोलकर डोनेशन दिया जा सकता है. वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा. डोनेशन 100 रुपये से लेकर एक लाख तक किया जा सकता है. दानकर्ताओं को नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी देना होगा. चंदा देने वाले का नाम गुप्त रखने का भी विकल्प दिया गया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में बदलाव और ईमानदारी की राजनीति चाहने वाले लोग मुझे चुनाव लड़वाएंगे.
उन्होंने कहा कि 2020, 2015 और 2013 के चुनाव में लोगों ने डोनेशन दिया. उम्मीद है कि इस बार भी जनता चुनाव लड़ने के लिए सहयोग देगी. मनीष सिसोदिया ने आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग राजनैतिक बदलाव, शिक्षा और ईमानदारी की राजनीति के लिए जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ने में आर्थिक सहायता करें.
ये भी पढ़ें-
Year Ender: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से जमानत तक, 2024 में अदालतों के इन फैसलों की रही चर्चा