Fashion

bihar Plurals Party national president Pushpam Priya Choudhary attacked on CM Nitish Kumar | ‘ईगो या सीएम की दरियादिली…’, पुष्पम प्रिया ने CM नीतीश से कर दिया ये अनुरोध, कहा


Pushpam Priya Choudhary News: बिहार में द प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) ने एक बार फिर सोमवार को नीतीश कुमार को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने पटना में बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश कुमार से कुछ अनुरोध किया है. अपने एक्स अकाउंट पोस्ट कर उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश पटना आ गए हैं, अब देखना है कि वो लाठीचार्ज पर क्या बोलते हैं. 

पुष्पम प्रिया ने सीएम से क्या किया अनुरोध

पुष्पम प्रिया चौधरी ने लिखा, “नीतीश जी वापस आ गए. देखना है कि वे राजनीतिक ईगो और सीएम की दरियादिली में क्या चुनते हैं. मेरा अनुरोध है कि आप नौसिखियों की राजनीतिक नौटंकी को नजरअंदाज कर BPSC छात्रों को एक मौका दे दीजिए. भले स्टंटबाजों को ठीक कर मिसाल भी कायम कीजिए. बिहार की बड़ी फज़ीहत हुई है.”

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर जताई नाराजगी

दरअसल पुष्पम प्रिया ने पटना में रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सीएम से मांग की है. रविवार को भी पुष्पम प्रिया ने पटना में हुए लाठीचार्ज की घटना पर सख्त नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांग मानने ही वाली थी, पर अब साफ़ है कि नीतीश और उनकी ब्यूरोक्रेसी को BPSC आंदोलन से चिढ़ हो गई है. एक निर्दोष आंदोलन टीआरपी राजनीति और पेड मीडिया की सनसनी की भेंट चढ़ रहा. मुझे दुख है कि इसमें बस मेरिट वाले छात्रों और उनकी मांगों का नुकसान हो रहा है. फ़ायदा किसे?

ये भी पढ़ेंः Bihar Loot: मुजफ्फरपुर के Flipkart दफ्तर में लाखों की लूट, घटना CCTV में कैद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *