साक्षी महाराज का अखिलेश यादव के बयान पर बड़ा पलटवार, कहा- पहले अपना घर खुदवा कर देख लें
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया था कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पांच कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग है और वहां की खुदाई हो. अब इस पर सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य स्थित उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि इटावा में जो उनका घर पहले वही खुदवा के दिखवा लें. अखिलेश यादव को केवल मुख्यमंत्री आवास ही दिख रहा है.
इसके अलावा बीजेपी सांसद ने नए साल के जश्न पर जारी फतवे पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा. शरीयत से नहीं. शरीयत की बात करने वाले अपनी अक्ल को दुरुस्त कर लें. उन्होंने कहा कि देश फतवों से नहीं चलेगा.
ओपी राजभर ने भी अखिलेश के बयान पर किया ये दावा
अखिलेश के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वो (अखिलेश यादव) अपने वोट बैंक को साधने के लिए बयान दे रहे हैं. उनका मुस्लिम वोट बैंक खिसक ना जाए इसलिए वे इस प्रकार के अनर्गल बयान दे रहे हैं. अगर ये बात उनकी जानकारी में थी तो जब वे मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने क्यों खुदाई नहीं कराई? समाजवादी पार्टी को केवल मुस्लिमों का वोट चाहिए काम वे करते नहीं हैं, और यहां(NDA) वोट भी नहीं मांग रहे और काम भी कर रहे हैं.’
बता दें लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान रविवार को अखिलेश यादव ने कहा था ‘मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है इसकी भी खुदाई होनी चाहिए. मेरा ये मानना है और भरोसा है, पत्रकार साथी आगे-आगे चले मैं पीछे से चलूंगा.’ सपा चीफ का यह बयान संभल में जारी खुदाई के बीच आया था.
Mahakumbh 2025: ‘कुंभ’ के बाद अब महाकुंभ के अस्थायी अस्पताल में जन्मी ‘गंगा’, पहली डिलीवरी हुई