fact check Nitin Gadkari praised Rahul Gandhi, know the truth of the video going viral
Union Minister Nitin Gadkari Viral Video: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर खूब शेयर गया है. वायरल क्लिप में दावा किया गया है कि गडकरी ने कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा नेता बताया है. वीडियो में गडकरी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘दूर से जिन्हें मैंने छोटा समझा था, उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वे बहुत बड़े हैं.’
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक निकला. जांच में पता चला कि वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो के दो अलग- अलग हिस्सों को यूजर्स एक साथ जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे है.
किया जा रहा है ये दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वेरिफाइड यूजर ने 26 दिसंबर को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “एंकर: आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं? नितिन गडकरी : दूर से मैं जिन्हे छोटा समझ रहा था उनके नजदीक जाकर पता चला वो बहुत बड़े हैं.” गडकरी के उत्तर के बाद एक गाना बजने लगता है. फेसबुक पर भी एक एक वेरिफाइड यूजर ने 26 दिसंबर को समान दावे के वायरल वीडियो को शेयर किया है.
एंकर: आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?
नितिन गडकरी: दूर से मैं जिन्हे छोटा समझ रहा था उनके नजदीक जाकर पता चला वो बहुत बड़े हैं pic.twitter.com/MmaFLsd1bD
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) December 26, 2024
पड़ताल
दावे का सच जानने के लिए हमने वायरल वीडियो ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स इमेज सर्च किया, जहां हमें ‘BBC News Hindi’ के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड हुआ मिला. यहां पर वायरल क्लिप का मूल वीडियो मौजूद था. चैनल पर 10 अक्टूबर 2024 को वीडियो अपलोड किया गया था. वीडियो के शीर्षक के मुताबिक, “प्रधानमंत्री पद, RSS, महंगे टोल टैक्स पर क्या बोले नितिन गडकरी ?”
वीडियो के 26 मिनट पर एंकर गडकरी से पूछती हैं, “आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?” जिस पर गडकरी कहते हैं, “मैं सबको अच्छे तरीके से देखता हूं.” पत्रकार फिर पूछती हैं कि आपकी उनके (राहुल गांधी) के बारे में क्या राय है. गडकरी जवाब देते हैं,”मेरी सबके बारे में यही राय है.”
इसके आगे गडकरी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते है, “हमारे यहां कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के थे एबी बर्धन, वह नागपुर के थे. मैंने उनको बचपन से देखा, वह मेरे लिए आइकन थे. शेतकरी संगठन में शरत जोशी थे, मुझे उनसे बहुत सीखने को मिला. उनको मैं मानता हूं. मैंने अभी एक अंग्रेजी में किताब लिखी है जो प्रकाशित नहीं हुई है.”
उन्होंने आगे कहा, “भाऊराव देवरस, बाला साहब देवरस के भाई… बहुत से लोग हैं, बहुत लोगों से जिनसे मुझे काफी प्रेरणा मिली. एक बात कहकर मैं अपनी बात खत्म करूंगा. दिल्ली में आकर मैंने एक बात का अनुभव किया, अलग-अलग तरह के लोगों से मिला मैं, क्रिकेटर, फिल्म एक्टर्स, बिल गेट से लेकर दुनियाभर के लोगो को, एक बात मैंने देखी कि जिन लोगों को मैं दूर से बहुत बड़ा समझ रहा था उनके नजदीक जाकर पता चला कि वे बहुत छोटे हैं, जिन लोगों को दूर से छोटा समझ रहा था नजदीक जाकर पता चला कि वे बहुत बड़े हैं.”
दावा
नितिन गडकरी ने राहुल गांधी की एक इंटरव्यू में की तारीफ.
तथ्य
नितिन गडकरी का राहुल गांधी की तारीफ करने वाला वीडियो एडिट निकला.