News

Manmohan Singh Death News Rahul Gandhi Wearing T shirt got emotional Video went Viral


 Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की शनिवार (28 दिसंबर, 2024) को अंतिम विदाई की गई. अंतिम विदाई के दौरान राहुल गांधी के कई हैरान करने वाले वीडियो सामने आए, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ओर अंतिम संस्कार के समय सारे लोग ऊनी कपड़े पहने नजर आए तो वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी टी शर्ट पहने नजर आए. 

बारिश के आ जाने से राजधानी में अचानक ठंड बढ़ गई है. पारा नीचे जाता जा रहा है, लेकिन राहुल गांधी को तो जैसे ठंड छू भी नहीं रही है. लोग मफ्लर, जैकेट और स्वेटर पहने दिख रहे हैं तो राहुल गांधी सिंपल टी शर्ट पहने हैं. इसके अलावा अंतिम यात्रा के दौरान ट्रक में बैठे राहुल गांधी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल बेहद उदास नजर आ रहे हैं. इससे पहले जब कांग्रेस मुख्यालय में डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजली दी जा रही थी तो राहुल गांधी उनके परिवार के साथ खड़े नजर आए. राहुल के साथ आप मनमोहन सिंह की पत्नी और बेटी खड़ी नजर आईं. 

आंसू पोछते नजर आए राहुल गांधी

दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. वहां राहुल गांधी बैठे हुए थे. उनके साथ कई बड़े नेता वहां बैठे हुए थे. उस दौरान भी वे बेहद इमोशनल नजर आए. राहुल गांधी की आंखों से आंसू छलक गए और वे अपने आंसू पोछ रहे थे. कांग्रेस नेता की आंखों में किसी अपने को खोने का दुख साफ नजर आ रहा था. राहुल गांधी का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

राहुल गांधी की टी शर्ट क्यों हो रही फेमस  

भारत जोड़ो यात्रा के बाद से तो जैसे राहुल गांधी टी शर्ट के अलावा कुछ पहनना पसंद ही नहीं कर रहे हैं. अन्य नेताओं की तरह कुर्ता पैजामा पहनने के बजाय वह सिंपल टी शर्ट पहनना ज्यादा पसंद करते हैं. उनसे इसको लेकर सवाल भी किया जा चुका है, जिसको लेकर उन्होंने कहा है कि ये पारदर्शिता और सरलता दिखाती है. उनका कहना था कि वह कपड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते बल्कि सिंपल रहना पसंद करते हैं. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बीजेपी को लेकर केजरीवाल की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बताया कितनी मिलेंगी सीटें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *