Fashion

Manmohan Singh Death News Former Rajasthan minister Rajendra Pareek remembered the former PM Sikar ann


Manmohan Singh Died: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद पूरे देश में ग़म का माहौल है. उनके निधन के बाद लोग उनके साथ बिताए गए लम्हों को याद कर रहे हैं. 10 साल तक पीएम रहने वाले मनमोहन सिंह के साथ राजस्थान के कई नेताओं के अच्छे ताल्लुकात रहे हैं. जब तक वो पीएम रहे उनके कई दौरे यहां पर हुए थे. लेकिन उसके बाद जब वो यहां पर 2019 में राज्यसभा के लिए चुने गए तब उनके साथ कई और नेताओं की मुलाकात रही है. 

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र पारीक ने भी अपनी मनमोहन सिंह के साथ की कुछ यादें बताई हैं. उन्होंने खास बातचीत में कहा कि डॉ मनमोहन सिंह बेहद मृदुभाषी थे. उन्हें सरलता पसंद थी. वो नाम लेकर बुलाया करते थे. बहुत धीरे से नाम लेकर चर्चा करते थे. बहुत काम बोला करते थे.

लंच और डिनर साथ किए
राजस्थान में साल 2013 में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी. डॉ मनमोहन सिंह पीएम थे. उस दौरान एक बड़ा कार्यक्रम जयपुर में हुआ था. अशोक गहलोत की सरकार में सीकर के विधायक राजेंद्र पारीक उद्योग मंत्री थे. पारीक बताते हैं कि उस दौरान जब मनमोहन सिंह के साथ डिनर पर गया तो उन्हें मैंने खुद खाना परोसा. वेटर को वहां पर नहीं जाने दिया. बेहद सरल व्यक्ति थे. उस दौरान मनमोहन सिंह ने राजेंद्र नाम लेकर बुलाया. उसके बाद लंच का भी अवसर मिला था. इस तरह कई बार मिलने और बात करने का अवसर मिला.

राजेंद्र पारीक ने किया पोस्ट
राजेंद्र पारीक ने शुक्रवार (27 दिसंबर) एक्स पर पोस्ट किया है. लिखा है कि आपकी प्रतिबद्धता एक मिसाल बन गई है. मुझे राजस्थान सरकार में मंत्री रहते हुए प्रवासी भारतीय दिवस पर डॉ. मनमोहन सिंह से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. उनकी सदाशयता एवं सादगी भरा जीवन हर वक्त मुझे प्रेरित करता है.

ये भी पढ़ें

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स, पाकिस्तान से भी आते हैं जायरीन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *