Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Reached Delhi Visit Will Meet PM Narendra Modi For UCC ANN
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) अपने दो दिवसीय दिल्ली (Delhi) दौरे पर पहुंचे चुके हैं. दिल्ली में सीएम धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों से भी उनकी मुलाकात होगी. सीएम दिल्ली में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर बैठक कर सकते हैं. इसको लेकर भी पीएम से मुलाकात करेंगे. उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन सकता है, जहां पर यूसीसी लागू किया जा सकता है.
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर उत्तराखंड सरकार ने एक कमेटी गठित की थी, जिसने प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर समाज के हर वर्ग से राज्य में यूसीसी को लेकर चर्चा की थी. इसके बाद अपनी रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को सौंपी थी. राज्य सरकार ने भी यूसीसी को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है. सूत्रों की अगर मानें तो 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया जा सकता है.
कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं सीएम धामी
इसी मामले में सीएम धामी, पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों से भी धामी मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे राज्य में कई योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे पर सीएम धामी दिल्ली पहुंचे हुए हैं. उनके दिल्ली जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि प्रदेश में जल्द होने वाले कैबिनेट विस्तार को लेकर भी वे पीएम मोदी से चर्चा कर सकते हैं.
गौरतलब है कि बीएल संतोष के कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है और कुछ कैबिनेट मंत्रियों को रिप्लेस किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: मसूरी में जोशीमठ जैसे हालात रोकने के लिए सरकार उठाए सख्त कदम, NGT की एडवायजरी में चेतावनी