News

Biryani seller accused of Physical harassment after entering college and assaulting girl student


Biryani Assaulted Girl Student: तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के उत्पीड़न के आरोप में बिरयानी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार (25 दिसंबर 2024) को यह जानकारी दी. छात्रा विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करती है. 

छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह 23 दिसंबर 2024 को रात लगभग आठ बजे कॉलेज परिसर में एक इमारत के पीछे अपने दोस्त से बात कर रही थी तभी एक अज्ञात शख्स ने उन्हें धमकाया. छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया.

कॉलेज के पास बिरयानी की दुकान लगाता है आरोपी

ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि छात्रा ने कोट्टूरपुरम महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच जारी है. पुलिस ने बताया, “जांच के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर कोट्टूर (कॉलेज के पास का एक इलाका) के ज्ञानशेखरण को गिरफ्तार किया गया है. संदिग्ध ने अपना इकबालिया बयान दिया है. वह फुटपाथ पर बिरयानी की दुकान लगाता है.”

आरोपी के अतीत की पड़ताल कर रही पुलिस

पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसने और भी अपराध किए हैं. उसने बताया, “विश्वविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.”

पुलिस ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी तथा ‘संयुक्त सुरक्षा समीक्षा’ की जाएगी. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जे. प्रकाश ने एक बयान में कहा कि जांच में पुलिस को पूरा सहयोग दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति ने भी जांच शुरू कर दी है. इस बीच छात्र संगठनों ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) और ‘एआईडीडब्ल्यूए’ ने कार्रवाई की मांग करते हुए राज्य की ओर से संचालित विश्वविद्यालय परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

वहीं अन्नाद्रमुक के महासचिव के पलानीस्वामी ने इस घटना को “शर्मनाक” बताया और द्रमुक सरकार की कड़ी निंदा की. द्रमुक के प्रवक्ता ए सरवनन ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

ये भी पढ़ें:

‘नीतीश कुमार-नवीन पटनायक को मिले भारत रत्न’, गिरिराज सिंह की मांग पर छिड़ गया नया विवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *