truck loaded with liquor coming from Jharkhand seized in Nalanda bihar ann
Truck Loaded With Liquor Seized: बिहार के नालंदा में बुधवार को दिन के उजाले में पुलिस ने शराब माफिया के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. यहां चेरो ओपी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिनी ट्रक पर लोड धान का भूसा के अंदर से लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की विदेशी शराब जब्त की है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मिनी ट्रक को शराब माफिया जीपीएस से ट्रैक करते थे. पुलिस ने उस जीपीएस को भी जब्त किया है.
हजारीबाग से वैशाली जा रही थी शराब
भारी मात्रा में विदेशी शराब को झारखंड से लेकर नालंदा, पटना के रस्ते वैशाली जिले के जाना था, तभी पुलिस ने बीच रस्ते में ही धर दबोचा. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सीताराम पासवान को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो बताया गया कि धान की भुसी में छिपकार शराब लोड कर हजारीबाग (झारखंड) से महुआ वैशाली ले जाना था. इस शराब की निगरानी झारखंड से लेकर वैशाली तक जीपीएस से की जाती है. सीता राम पासवान भी वैशाली के रहने वाला है. नए साल का जश्न मनाने के लिए इस शराब को लाया जा रहा था.
थाना प्रभारी जैसे ही भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया. उसके बाद इस सूचना मिलते ही डीएसपी टू जांच के लिए चेरो थाना पहुंच गए. गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है और यह शराब किसने मंगवाया था, इसकी जानकारी जुटने में लगे हैं. बताते चलें कि राज्य और जिले के इंट्री प्वाइंट पर पुलिस वाहनों की जांच में लापरवाही बरती जा रही है, जिसका फायदा शराब माफिया उठा रहे हैं. आश्चर्यजनक तो यह है कि जिले में सात थाना इलाके से गुजरकर ट्रक चेरो पहुंच गया था, जहां उसे पकड़ा गया.
चालक को खदेड़ कर पकड़ा गया
जिले के गिरियक, पावापुरी, दीपनगर, सोहसराय, भागन बिगहा, वेना और हरनौत थाना पुलिस शराब खेप से अनजान थी, सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक पर शराब की बड़ी खेप वैशाली ले जाई जा रही है, जिसके बाद वरीय अधिकारी के आदेश पर चेरो पुलिस के जरिए वाहन जांच अभियान तेज कर दी गई थी. पुलिस ने झारखंड के हजारीबाग की ओर से ट्रक आता दिखा. पुलिस जांच होता देख चालक वाहन सड़क किनारे खड़ाकर कूदकर भागने लगा था, जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. उसके बाद ट्रक की जांच करने पर शराब की बरामदगी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: बांका में युवक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में हुई घटना, जेल से छूट कर आया था बाहर