Kanpur Lucknow Highway will remain blocked a Month UP Traffic Police Shared New Route ann
Kanpur News Today: कानपुर से लखनऊ और फिर लखनऊ से कानपुर के लिए हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. अगर आप भी इन दोनों शहरों के बीच लगातार आवाजाही करते हैं या आवगमन का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. इसकी वजह यह है कि अगले एक महीने तक कानपुर- लखनऊ हाइवे पूरी तरह से बाधित रहेगा.
इसको लेकर प्रशासन यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिससे इस रूट से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी न हो और उनका सफर आसान हो. दरअसल, लखनऊ में मेट्रो का काम चल रहा है जबकि उन्नाव जिले में हाइवे पर निर्माण कार्यों के चलते ये रूट पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कानपुर से लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए रूट में बदलाव किया गया है.
‘उन्नाव फ्लाईओवर पर रखा जा रहा गर्डर’
कानपुर- लखनऊ रूट पर सोनिका स्टेशन के पास से उन्नाव फ्लाईओवर पर गर्डर रखने का काम किया जा रहा है, जिसे पूरा करने में लगभग एक महीने का समय लगेगा. निर्माण कार्यों के चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और समय भी अधिक लगता था. इसके बाद प्रशासन ने रूट को डायवर्ट कर दिया है.
लखनऊ से कानपुर आने वाले लोगों के लिए मोहन लाले गांजा वाले रस्ते से होकर आना होगा, यह उन्नाव हाइवे पर तीन जगहों पर निकलता है. नवाबगंज टोल प्लाजा के पास जुनाबगंज मोड, उन्नाव की दही चौकी के पास से पुरवा मोरवा वाला मोड या फिर आजाद मार्ग से होकर आना होगा. नए रूट से यात्री अपने गंतव्य पर सुरक्षित और सुगम तरीके से पहुंच सकेंगे.
एक महीने तक होगा काम
इसके अलावा कानपुर से लखनऊ की ओर जान वाले वाहन भी इन्हीं रास्तों से लखनऊ जाना होगा. उन्नाव में सोनिक स्टेशन के पास बन रहे उन्नाव फ्लाईओवर को बनाने में 16 गर्डर रखे जाने है, जिन्हें रखना और फिर उन्हें जोड़ने का काम कठिन और खतरनाक है. इसको रखने में एक महीने से अधिक का समय लग सकता है.
लखनऊ और कानपुर प्रशासन की ओर से यहां से गुजरने वालों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. हाइवे पर यातायात पुलिस के जवान जो इस गाइडलाइन से अनजान हैं, ऐसे यात्रियों को सही रास्ता बताने के लिए मुस्तैद खड़े दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रामायण- महाभारत पढ़ने पर फिर कुमार विश्वास ने दिया जोर, कहा- ‘मित्र दुर्योधन निकल जाए तो…’