Fashion

Akhilesh Yadav Share a Picture Manmohan Singh and Mulayam Singh Yadav on Ken-Betwa River Linking Project


UP News: मध्य प्रदेश के खजुराहो में प्रधानमंत्री मोदी ने केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना और अन्य विकास परियोजनाओं की शिलान्यास किया. यह परियोजना मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल संकट को दूर करने में ऐतिहासिक बनेगी. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और मुलायम सिंह यादव की तस्वीर शेयर कर केंद्र सरकार की योजना पर सपा का दावा ठोका है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा-“‘नदियों को जोड़ना, देश को जोड़ने का काम होता है’ इसी बड़ी सोच के साथ अपने नेताजी ने ‘देश में सबसे पहले दो राज्यों की नदियों को जोड़ने की परियोजना’ की संकल्पना की थी और मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री के साथ केन-बेतवा लिंकिंग प्राजेक्ट के एमओयू को हस्ताक्षरित कर के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को प्रस्तुत किया था.”

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा-“इस परियोजना के पीछे सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, पेय जल और विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सूखाग्रस्त बुंदेलखंड के जल स्तर मे सुधार और इस क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए निवेश व पर्यटन के नये दरवाजे खोलकर आत्मनिर्भरता बढ़ाने और पलायन को रोकने का बड़ा नज़रिया काम कर रहा था. अगर वर्तमान केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सही प्राथमिकता दी होती तो नेताजी का ये महान कार्य और पहले ही शुरू होकर अब तक पूर्ण हो जाता.”

क्या बोले पीएम मोदी

खुजराहो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अतीत में कांग्रेस सरकारें घोषणाएं करने में माहिर थीं. कांग्रेस सरकारों के पास योजनाओं को लागू करने की न तो नीयत थी और न ही गंभीरता. आज हम PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देख रहे हैं, मध्य प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि की किश्तें मिल रही हैं, यह भी तभी संभव हुआ जब जनधन खाते खोले गए.”

मुजफ्फरनगर में दबंगों ने तोड़ दी 100 साल पुरानी मजार, मौके पर पहुंची पुलिस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *