BJP Leader Sanjeev Balyan Said Police stations and tehsils dens of loot and corruption in UP
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार (24 दिसंबर) को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा के तत्वाधान में सामाजिक न्याय सम्मेलन और पैदल मार्च का आयोजन किया गया था. सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप के नेतृत्व में हजारों लोग आज नगर में पैदल मार्च करते हुए टाउन हॉल के मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में पहुंचे थे.
इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्र राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब भी शोषण होता है पिछड़े समाज का होता है. उन्होंने कहा कि 10 साल तक तो मेरे यहां सुबह शाम कोई भी आ सकता था शनिवार रविवार को में बैठता था कई कई हजार लोग आते थे. लेकिन आज मुझे एक व्यक्ति मिला उसने कहा कि अब तुम तो मिलते नहीं लेकिन अब थाने और तहसील में भी पैसे देने पड़ते हैं. लूट के अड्डे बना दिए गए हैं थाने और तहसील ये स्थिति इन सरकारी कर्मचारियों ने कर दी है इनसे लड़ना पड़ेगा पार्टी हमारी है सरकार हमारी है फिर भी इनसे लड़ना पड़ेगा.
पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि इस भ्रष्टाचार को उजागर करना पड़ेगा, भ्रष्टाचार की अगर चोट पड़ती है तो कमजोर व्यक्ति पर पड़ती है. अमीर लोगों पर भ्रष्टाचार की चोट नहीं पड़ती जो दमदार है उस पर चोट नहीं पड़ेगी भ्रष्टाचार की चोट पड़ेगी तो हम पर पड़ेगी.
हम लड़ेंगे और वह लड़ाई जमीन से लड़ी जाएगी
उन्होंने कहा कि इस मुजफ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक लड़ाई चुनाव हारने के बाद भी मैं लडूंगा और अगर ये सरकारी अधिकारी कर्मचारी ये सोचते हैं कि तुम भ्रष्टाचार कर लो तो उनके खिलाफ एक लड़ाई हम लड़ेंगे और वह लड़ाई जमीन से लड़ी जाएगी. कुछ पत्रकार भाई मेरे से पूछ रहे थे कि तुम्हारी तो सरकार है तुम लड़ाई क्यों लड़ोगे तो भाई सरकार में भी लड़ाई लड़नी पड़ती है बिना लड़े कुछ नहीं होता है. आज हम इकट्ठा हुए हैं लड़ने के लिए और मैं फिर यहीं रहूंगा अगर थाने और तहसील की दलाली समाप्त नहीं हुई तो अपनी ही सरकार में अगर धरना प्रदर्शन भी करना पड़ेगा तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे.
थानें के स्तर पर है भ्रष्टाचार
इस पर जब मीडिया द्वारा पूर्व केंद्र राज्य मंत्री संजीव बालियान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और मोदी देश में प्रधानमंत्री बने हैं तब से राजनीति का जो भ्रष्टाचार था वह तो समाप्त हो गया है. लेकिन कहीं ना कहीं थाने के स्तर पर जहां गरीब व्यक्ति को जाना पड़ता है उसमें आज भी भ्रष्टाचार दिखाई देता है और यह भ्रष्टाचार पिछले कुछ दिनों से ज्यादा बड़ा है. चाहे वह तहसील स्तर पर हो या थाने स्तर पर और अगर यह भ्रष्टाचार इसी तरीके से जारी रहा तो इसके खिलाफ आवाज तो उठानी पड़ेगी.
सम्मेलन में उठाए गए अति पिछड़ा समाज के मुद्दे
बीजेपी नेता ने कहा कि लड़ना तो पड़ेगा ही अपनी सरकार है तो भी इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे आपके माध्यम से हमारी आवाज ऊपर तक जाएगी. अगर मुजफ्फरनगर के थानों में भ्रष्टाचार है तो मैं आपके माध्यम से लखनऊ तक इसे पहुंचाऊंगा. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अति पिछड़ा समाज के मुद्दे उठाए गए थे. जिसमें धार्मिक आधार पर जो आरक्षण की शुरुआत कांग्रेस पार्टी ने कई राज्यों में की है उसका इस सम्मेलन में पुरजोर विरोध किया गया है.
खालिस्तानी आतंकियों के शव ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर