Jaipur CM Bhajan Lal Sharma attack Congress Rahul Gandhi Amid ambedkar row ANN
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के नाम पर कांग्रेस झूठ की राजनीति कर रही है. उन्होंने राहुल गांधी को देश से माफी मांगने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा से डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का रहा है. आज कांग्रेस पार्टी अंबेडकर के नाम पर हक मांगने का ढोंग कर रही है.
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, ”कांग्रेस को अपने नेताओं और जवाहर लाल नेहरू द्वारा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के अपमान के लिए पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए”.
बीजेपी मुख्यालय में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कि कांग्रेस के कारण ही देश के पहले कानून मंत्री बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था. यहां तक की बाबा साहब को इस्तीफे के बाद सदन में बोलने तक नहीं दिया गया.
कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए कि उसने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के त्यागपत्र को जनता के सामने क्यों नहीं आने दिया? ऐसी सोच वाली कांग्रेस पार्टी आज बाबा साहब के नाम पर झूठ की राजनीति कर रही है. सीएम ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को 1952 के लोकसभा चुनाव और 1954 के उपचुनाव में हरवाया है. इस पार्टी के शासन में उन्हें भारत रत्न तक नहीं दिया गया.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देशभर में नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी और राजीव गांधी के नाम पर सैकड़ों स्मारक, अस्पताल और सड़कों के नाम रख दिए गए मगर बाबा साहब का एक भी स्मारक नहीं बनने दिया. कांग्रेस पार्टी को सत्ता लोलुप बताते हुए कहा कि यह पार्टी सत्ता के बिना नहीं रह सकती. जबकि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नीत केन्द्र सरकार डॉ. अम्बेडकर, डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए अन्त्योदय और गरीब कल्याण के मार्ग पर चल रही है.
‘अंबेडकर का स्मारक तक नहीं बनाया’
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के एक बहुत ही छोटे से अंश को बिना किसी संदर्भ के प्रस्तुत कर, खुद के लिए राजनीति करने का बेहूदा प्रयास कर रही है मगर देश की जनता सब समझती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सांसदों से धक्का-मुक्की की, जो कि बहुत ही शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को शर्म करनी चाहिए और पंडित नेहरू और कांग्रेस नेताओं द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: अशोक गहलोत का RSS-BJP पर निशाना, ‘कांग्रेस ने बीआर अंबेडकर का…’