Delhi AAP Ministers and MLAs in camp for sanjeevani and mahila samman yojana registration ANN
Delhi Latest News: दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को लोगों का रजिस्ट्रेशन कराने आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक और वॉलेंटियर्स ने मोर्चा संभाला. पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन किया. दोनों योजनाओं को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. कैंप के सामने लंबी लाबी कतारें लगी रही. आप के वॉलेंटियर्स माइक से घोषणा भी करते रहे. लोगों को आश्वासन दिया गया कि रजिस्ट्रेशन से कोई वंचित नहीं रहेगा.
बुधवार को भी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई मंत्री, विधायक और वॉलेंटियर्स कैंप लगाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा के शाहपुर जाट गांव में और मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा के मोतियाखान, गली कासम में कैंप लगाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया. मंत्री रघुविंदर शौकीन, विधायक संजीव झा, विशेष रवि, अजेश यादव, कुलदीप कुमार, राजेश गुप्ता के अलावा वॉलेंटियर्स भी रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे. असुविधा से बचाने के लिए वॉलेंटियर्स ने लाइन लगवा कर लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया.
महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना का हो रहा रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन कराने आए लोगों ने अरविंद केजरीवाल की योजना पर भरोसा जताया. उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के सारे वादे पूरे हुए. उन्होंने वादों से ज्यादा काम करके दिखाया. इसी तरह दोनों योजनाओं को भी धरातल पर लाकर दिखाएंगे. आम आदमी पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए 35 से 40 लाख महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. इसी तरह संजीवनी योजना के तहत करीब 15 लाख बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है. बड़ी तादाद के मद्देनजर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा होने समय लगेगा. इसलिए तय किया गया है कि एक-एक लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता, अभियान जारी रहेगा, ताकि दोनों योजनाओं का लाभ लेने से कोई वंचित न रह जाए.
आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक और वॉलेंटियर्स ने संभाला मोर्चा
अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को सशक्त बनाने के इरादे से मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. पिछले दिनों सीएम आतिशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने योजना को मंजूरी देने के साथ ही अधिसूचित कर दिया है. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 2100 रुपये प्रतिमाह देगी. योजना का लाभ लेने के लिए महिला को दिल्ली का निवासी और वोटर लिस्ट में नाम होना आवश्यक है. सरकारी कर्मचारी, पार्षद, विधायक या सांसद को योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसी तरह संजीवनी योजना के तहत अरविंद केजरीवाल ने 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त कराने की गारंटी दी है.