Jharkhand CM Hemant Soren Order officials to take strict action against corruption
Jharkhand Latest News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (23 दिसंबर) को कहा, उनकी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने की नीति है और इस तरह की गतिविधियों में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिया कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उड़न दस्तों को समय-समय पर ब्लॉक स्तर और अन्य कार्यालयों में भेजा जाए.
हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा, “मेरी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने की नीति है. जोनल कार्यालयों में शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं, ताकि आम लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो और कोई भी भ्रष्ट व्यक्ति बख्शा न जाए.”
भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है।अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है ताकि आम जनों को कोई असुविधा नहीं हो और कोई भी भ्रष्टाचारी बचे नहीं।
राज्य के DGP समेत अन्य वरीय अधिकारियों को निर्देश… pic.twitter.com/dNIIXhnM2a
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 23, 2024
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए भूमि विवादों से संबंधित शिकायतों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की. खासतौर पर दाखिल खारिज के दौरान सर्किल कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार की. उन्होंने इन मुद्दों से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान किया और अधिकारियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों और भूमि के दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
हेमंत सोरेन ने कहा, “राज्य में भूमि विवाद से संबंधित कई शिकायतें लगातार आ रही हैं. खासकर अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज के नाम पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. इसे नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.”