Delhi Police busted wanted criminal Talib in Seelampur encounter 23rd December 2024 ann
Delhi Seelampur Encounter: दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में वांटेड बदमाश को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश का नाम तालिब है. दिल्ली पुलिस की टीम और बदमाश तालिब के बीच मुठभेड़ 23 दिसंबर की रात करीब 2 बजे सीलमपुर इलाके में हुई थी. दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान पुलिस की एक गोली तालिब के पैर में जा लगी. गोली लगने के बाद तालिब जमीन पर गिर गया. उसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.
सीलमपुर मुठभेड़ में घायल ताबिल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के कब्जे में आने से पहले तालिब ने भागने की कोशिश के दौरान पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायर किए, जिनमे से एक गोली पुलिस की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी लगी.
टाइम पूछने पर कर दिया था युवक की हत्या
हाल ही में तालिब ने अपने 2 साथियों आसिफ और एक नाबालिग के साथ मिलकर दो लोग लल्लन और राज किशोर पर चाकू से हमला किया था. इनमें से राज किशोर कि मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस वारदात को तालिब ने अक्टूबर के महीने में अंजाम दिया था.
लल्लन और राज किशोर पैदल जा रहे थे. उन्होंने तालिब से टाइम पूछ लिया. इतनी सी बात पर दोनों में कहां सुनी हो गई, जिसके बाद तालिब ने चाकू निकाल कर ताबड़तोड़ लल्लन और उसके दोस्त राज किशोर पर हमला कर दिया. घायल हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई थी.
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं दर्जनों मामले
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी तालिब क्रिमिनल है. उसके ऊपर पहले से ही लूट, चेन स्नैचिंग जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. हाल ही में उसने जिस तरीके से दो दोस्तों पर चाकुओं से हमला किया था, उसके बाद से ही पुलिस तालिब की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने इसके दोनों साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तालिब लगातार फरार चल रहा था.
सोमवार देर रात को पुलिस को तालिब के सीलमपुर इलाके में आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया और मुठभेड़ के दौरान तालिब को गिरफ्तार कर लिया.युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के बाद एक आरोपी आसिफ उर्फ टिम्मा को गिरफ्तार किया था. जबकि एक नाबालिग को उसी मामले में हिरासत में लिया गया था. वारदात के बाद से ही तालिब फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.