Nalanda News Girl Died Under Suspicious Circumstances Anganwadi Food Poisoning ANN
Nalanda News: नालंदा के कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के अमरपुरी गांव में सोमवार (23 दिसंबर) की शाम एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. वहीं कुछ बच्चों को इलाज के बाद मंगलवार (24 दिसंबर) की सुबह सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. संदिग्ध परिस्थिति में मौत की घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ी थी उसके बाद ये घटना हुई है.
मृत बच्ची नीतीश जमादार की चार साल की पुत्री क्रांति कुमारी थी. वहीं उनके एक बच्चे की हालत इलाज के बाद अब ठीक है. पिता ने कहा कि उनके दोनों बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) बड़की आमर के आंगनबाड़ी केंद्र में जाते हैं. वहीं खाना खाकर दोनों घर लौटे थे. उल्टी होने पर दोनों को निजी अस्पताल में उन्होंने इलाज कराया. सुधार नहीं होने पर वे सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन पहले ही उनकी बच्ची की मौत हो गई. आरोप लगाया कि आंगबाड़ी केंद्र में खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ी थी. उसके बाद मौत हुई है.
आंगनबाड़ी केंद्र पर सवाल उठाना गलत: सीडीपीओ
सीडीपीओ ने बताया कि उन्हें मीडिया से ही इस मामले की सूचना मिली है. डॉक्टर ने बताया है कि ठंड या अन्य बीमारी से मौत हो सकती है. जिस केंद्र की बात कही जा रही है वहां 33 बच्चों ने एक साथ खाना खाया था. भाई और बहन को छोड़कर सभी बच्चे स्वस्थ हैं. केंद्र के भोजन पर सवाल उठाना गलत है. आंगनबाड़ी सेविका अर्चना कुमारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि केंद्र में पुलाव बना था. क्रांति और करण के साथ 33 बच्चों को खाना खिलाया गया था. सभी बच्चे ठीक हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा मामला
वहीं इलाज करने वाले डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि बच्ची मृत आई थी. किस कारण से मौत हुई है इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मंगलवार की सुबह एक बच्चा जो भर्ती था उसके स्वस्थ होने पर परिजन लेकर चले गए. बता दें कि बच्ची की मौत होने के बाद परिवार वाले आंगनबाड़ी केंद्र पर खाना खाने से तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे हैं लेकिन जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो सकेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Murder: समस्तीपुर में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, परिवार के 2 सदस्यों का पूर्व में हो चुका है मर्डर