Violent Clash Between Two Groups in Nawada Bihar One Died Two Injured 11 People Detained ANN
Nawada Clash: बिहार के नवादा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं. घटना बीते सोमवार (23 दिसंबर) की रात की है. मृतक की पहचान 70 वर्षीय मो. सज्जाद के रूप में की गई है. कौआकोल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव का ये पूरा मामला है. दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.
देर रात हुई छापेमारी, हिरासत में 11 लोग
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अभिनव धीमान मौके पर पहुंचे. उन्होंने खुद स्थिति का जायजा लिया. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है ताकि किसी तरह का विवाद फिर से शुरू ना हो. हालांकि दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल कायम है. पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के नेतृत्व में छापेमारी की गई. देर रात 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दोनों पक्षों में किस लिए हुआ विवाद?
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर ये विवाद शुरू हुआ है. इसी विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. बात इतनी बढ़ी कि मारपीट की घटना में एक बुजुर्ग की जान चली गई. प्रशासन की ओर से घटना के बाद मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है.
फॉरेंसिक टीम पहुंची, एसआईटी का गठन
इस पूरे मामले में डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि कौआकोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला कि दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. आगे की जांच में पुलिस जुट गई है. इस पूरी घटना पर पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया है. छापेमारी कर 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- BPSC के कई अभ्यर्थी ICU में भर्ती, भड़के खान सर, कह दिया- ‘अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे’